बहराइच 04 दिसम्बर। ‘‘जागो रे जागो मतदाता’’ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में सभी अर्ह नागरिकों को नाम सम्मिलित कराये जाने तथा आसन्न विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के मतदान में जनपद के शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित किये जाने के उद्देश्य से मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) अन्तर्गत सर्वोदय इण्टर कालेज मिहींपुरवा में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
यह जानकारी देते हुए सर्वोदय इण्टर कालेज मिहींपुरवा के प्रधानाचार्य मनोज कुमार यादव ने बताया कि मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली गयी जागरूकता रैली द्वारा मुख्य बाजार होते हुए जरही मोड़ तथा ढकवा बाबा मंदिर तक भ्रमण कर बैनर, स्लोगन, तख्तियों तथा जागरूकता नारों के माध्यम से आमजन को शत-प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया गया। जागरूकता रैली में प्रधानाचार्य मनोज कुमार यादव, उप प्रधानाचार्य शिव प्रसाद, खेल प्रशिक्षक रवींद्र सिंह, एन.सी.सी. प्रभारी पुनीत कुमार मिश्र, विद्यालयी स्वीप कार्यक्रम के प्रभारी के.के. सिंह एवं संजय शुक्ल, अर्थशास्त्र प्रवक्ता महाजन, रसायन विज्ञान के संदीप सिंह, जीव विज्ञान के डी.के. मद्धेशिया सहित अन्य शिक्षक व विद्यालय स्टाफ तथा बड़ी संख्या छात्र-छात्राएं मौजूद रही।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री यादव ने यह भी बताया कि स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत विगत सप्ताह विद्यालय परिसर में वृहद मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अन्तर्गत रंगोली व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के दौरान उप जिलाधिकारी मिहींपुरवा (मोतीपुर) ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी द्वारा मतदाता शपथ दिलायी गयी थी। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ. अजीत कुमार सिंह सहित विद्यालय के शिक्षक क्षेत्रीय गणमान्य व संभ्रान्तजन तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






