बहराइच 04 दिसम्बर। आगामी 11 दिसम्बर 2021 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिकाधिक लाभ जनता को दिये जाने के उद्देश्य से शुक्रवार को सिविल कोर्ट, बहराइच के सभागार में परिवार न्यायालय, बहराइच के प्रधान न्यायाधीश शेषमनी द्वारा परिवार न्यायालय से संबंधित मुकदमा देखने वाले अधिवक्तागण के साथ बैठक कर उन्हें राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से अधिकाधिक वाद निस्तारित कराये जाने हेतु प्रेरित किया गया। बैठक में अपर प्रधान न्यायाधीश, कोर्ट नं.-1 श्रीमती नूरी अन्सार, अपर प्रधान न्यायाधीश कोर्ट नं-2 श्रीमती पूनम पाठक व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच की सचिव श्रीमती शिखा यादव भी मौजूद रहीं।
यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती शिखा यादव ने बताया कि इसके अलावा 22 जनवरी 2022 को आयोजित होने वाली प्री-लिटिगेशन स्पेशल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु गठित न्यायिक पीठों द्वारा पक्षकारों के मध्य सुलह-वार्ता का प्रयास करने हेतु पहली बैठक भी सम्पन्न हुई। जिसमें प्राप्त प्रार्थना-पत्रों पर मा. उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार गठित न्यायिक पीठ द्वारा सुलह-समझौता का प्रयास किया गया। सुलह-वार्ता हेतु 02 सदस्यीय 02 न्यायिक पीठें गठित की गयी हैं। प्रत्येक न्यायिक पीठ में एक महिला न्यायिक अधिकारी व एक मध्यस्थ अधिवक्ता शामिल हैं। सुलह-वार्ता हेतु द्वितीय बैठक 10 दिसम्बर 2021 को आयोजित की जायेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






