बहराइच 05 दिसम्बर। जनपद के एक दिवसीय भ्रमण पर आये प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री श्री रमापति शास्त्री ने राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय, बभनी रिसिया का आकस्मिक निरीक्षण कर विद्यालय व छात्रावास की साफ-सफाई इत्यादि व्यवस्था का जायज़ा लेते हुए हुए मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि निवासरत छात्राओं को शासन द्वारा अनुमन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायें। मा. मंत्री श्री शास्त्री ने निर्देश दिया कि विद्यालय भवन के सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मत के लिए कराये जा रहे कार्यों को शीघ्र पूरा कराये जाने हेतु कार्यदायी संस्था सी एण्ड डीएस को निर्देश दिये। छात्रावास के निरीक्षण के दौरान श्री शास्त्री ने छात्राओं के लिए उपलब्ध भोजन व्यवस्था का जायज़ा लेते हुए निर्देश दिया कि छात्राओं को मीनू एवं मानक के अनुसार गुणवत्तायुक्त भोजन उपलब्ध कराया जाय तथा शीत ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए आवासित छात्राओं को अनुमन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायें। निरीक्षण के समय प्रभारी समाज कल्याण अधिकारी संजय कुमार मिश्रा मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि आवासीय विद्यालय के निरीक्षण से पूर्व मा. मंत्री समाज कल्याण ने लो.नि.वि. निरीक्षण भवन बहराइच में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






