बहराइच 08 दिसम्बर। ‘‘जागो रे जागो मतदाता’’ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में सभी अर्ह नागरिकों को नाम सम्मिलित कराये जाने तथा आसन्न विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के मतदान में जनपद के शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित किये जाने के उद्देश्य से मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) अन्तर्गत राम नारायण सिंह इंटर कॉलेज रामनगर खजुरी में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।
यह जानकारी देते हुए माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रभारी स्वीप डॉ0 दीनबन्धु शुक्ला ने बताया कि मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से विधालय के आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन को शत-प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया गया तथा 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले युवक-युवतियों से अपना नाम मतदाता सूची में शामिल किये जाने हेतु प्रेरित किया गया। मतदाता जागरूकता रैली में विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरजा शंकर पाण्डेय, शिक्षक गिरवर प्रसाद त्रिपाठी, मिथिलेश कुमार, अमर बहादुर पटेल, राजेश कुमार चौबे, नारायण देव द्विवेदी, निर्मल भारती, मिथिलेश यादव व अन्य शिक्षक, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






