नेपालगन्ज।भारतीय रक्षा प्रमुख विपिन रावत के निधनप्रति नेपाली सेनाले दुःख व्यक्त किया है। एक प्रेस नोट जारी कर के नेपाली सेना ने अपने मानार्थ महारथी जनरल रावत सहित उनकी पत्नी एव अन्य ११ सेना के कर्मचारी हेलिकप्टर दुर्घटना मे निधनप्रति दुःख व्यक्त किया है।नेपाली सेना के प्रधान सेनापति प्रभुराम शर्मा ने बताया कि भारत के दक्षिणी राज्य तमिलनाडू मे हेलिकोप्टर दुर्घटना मे दिवगंत हुवे चीेफ अफ डिफेन्स स्टाफ (सिडिएस) विपीन रावत नेपाल से बहोत अच्छे सम्बन्ध रखने वाले सैनिक अधिकारी थे। रावत के साथ उनकी पत्नी मधुलिका एवं अन्य १२ सैनिक अधिकारी सवार हेलिकोप्टर दुर्घटना मे बुधबार को निधन हुवा था।रावत को नेपाल ने मानार्थ महारथी के दर्जा से सम्मानित किया था।बिपिन रावत को नेपाल के महामहिम राष्ट्रपति विद्यादेवी भण्डारी ने बि.स.२०७३ चैत १६ को राष्ट्रपति निवास मे आयोजित बिशेष समारोह मे नेपाली सेना के मानार्थ महारथी दर्जा से सम्मानित भी किया था।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






