बहराइच 13 दिसम्बर। मिहींपुरवा से लखीमपुर जाने वाली सड़क की मरम्मत, श्रावस्ती सहकारी चीनी मिल नानपारा व चिलवरिया पर बकाया गन्ना मूल्य के भुगतान, वन ग्रामों को राजस्व ग्राम घोषित किये जाने, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के बाढ़ व कटान से प्रभावित परिवारों के विस्थापन, लखनऊ-बहराइच बाईपास से गोण्डा बलरामपुर मार्ग तक रिंगरोड का निर्माण, हुजूरपुर-कैसरगंज सड़क मरम्मत कार्य में तेजी लाये जाने, गाजीपुर से चिरैयाटाड़ जाने वाले सम्पर्क मार्ग पर बन्द नाले की समस्या का समाधान कराये जाने इत्यादि बिन्दुओं के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने निर्देश दिया सभी सम्बन्धित विभाग कार्ययोजना तैयार कर उपलब्ध करा दें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, अपर जिलाधिकारी मनोज, मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, प्रभागीय वनाधिकारी वन्य जीव प्रभाग कतर्नियाघाट आकाश दीप बधावन, जिला पंचायत राज्य अधिकारी उमाकान्त पाण्डेय, जिला उद्यान अधिकारी पारसनाथ, अर्थ एवं संख्याधिकारी अर्चना सिंह व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






