बहराइच 16 दिसम्बर। जनपद की तहसील नानपारा के ब्लाक शिवपुर अन्तर्गत ग्राम बरदहा निवासिनी श्रीमती ज्ञानवती पत्नी शिवकुमार द्वारा जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के जनता दर्शन में उपस्थित होकर इस आशय का प्रार्थना-पत्र किया गया कि 15 जूून 2019 को उसकी पुत्री सन्ध्या देवी की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हो गयी थी। परन्तु उसे अब तक किसान एवं सर्वहित बीमा योजना का लाभ नहीं प्राप्त हुआ है।
श्रीमती ज्ञानवती द्वारा प्रस्तुत किये गये प्रार्थना-पत्र का त्वरित संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने सम्बन्धित पटल सहायक, बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि तथा लीड बैंक प्रबन्धक को तलब कर प्रकरण के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने पर ज्ञात हुआ कि ब्लाक स्तर से मृत्यु प्रमाण-पत्र प्राप्त न होने के कारण हिताधिकारी को अब तक बीमा का लाभ नहीं मिल पाया है। इस सम्बन्ध में डीएम डॉ. चन्द्र द्वारा खण्ड विकास अधिकारी शिवपुर को निर्देश दिया गया है कि जिलाधिकारी कार्यालय को तत्काल मृत्यु प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही जिलाधिकारी ने लीड बैंक प्रबन्धक, बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि तथा पटल सहायक को निर्देश दिया कि मृत्यु प्रमाण-पत्र प्राप्त होते ही हिताधिकारी को बीमा की धनराशि का भुगतान कराना सुनिश्चित करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






