200 से अधिक गरीब पात्रों को दिए गए कंबल
रुपईडीहा बहराइच । रुपईडीहा कस्बे लगभग दो किलोमीटर दूरी पर स्थित बाबू वासुदेव सिंह स्मारक महाविद्यालय जैतापुर में आज प्रबंध समिति द्वारा जरूरतमंदों को 200 से अधिक कंबल का वितरण किया गया। इस संबंध में विद्यालय के प्रबंधक दिनेश सिंह ने बताया जरूरतमंदों की लिस्ट पहले से ही बनाई गई थी जिसे बनाने के लिए पात्रों का चयन किया गया था । जिसमें कई गांव के पात्रों को चयनित किया गया था। कंबल वितरण कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा प्रमोद त्रिपाठी भी मौजूद रहे।कड़ाके की पड़ रही ठंडक से पात्रों को निजात दिलाने के लिए विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा कंबल वितरण किया गया है। जिसे पाने के बाद पात्रों ने प्रबंध समिति को धन्यवाद ज्ञापित किया। कंबल वितरण में मंजू सिंह राकेश सिंह दिनेश सिंह राजन सिंह अमर सिंह शिवराज सिंह सुरेंद्र सिंह आदि के द्वारा कंबल वितरित किया गया कंबल वितरण में मुख्य भूमिका बाबू वासुदेव सिंह डिग्री कॉलेज के प्रबंध समिति के पदाधिकारी गण सदस्यगण कर रहा है कार्यक्रम में गए हुए आगंतुकों को माल्यार्पण कर सम्मानित भी किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






