बहराइच 05 जनवरी। मंगलवार को देर शाम हाउसिंग फार ऑल लक्ष्य की ओर मज़बूत कदम के तहत उत्तर प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 58903 लाभार्थियों के खातों में रू. 500 करोड़ से अधिक धनराशि का आनलाइन हस्तान्तरण किया गया तथा रू. 3200 करोड़ से अधिक की नगरीय विकास परियोजनाओं अन्तर्गत स्मार्ट सिटी मिशन अन्तर्गत स्मार्ट रोड, स्मार्ट पार्किंग, कन्वर्सेशन सेन्टर, हेल्थ क्योस्क, पार्कों का सौन्द्रर्यीकरण एवं सिटी ब्रांडिंग, अमृत मिशन अन्तर्गत प्रदेश के विभिन्न शहरों में उ.प्र. जलनिगम द्वारा निर्मित पेयजल एवं सिवरेज की विभिन्न परियोजनाओं, स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत 1100 सार्वजनिक/सामुदायिक व पिंक शौचालय, नगर निगम आगरा वेस्ट टू एनर्जी प्लान्ट, 28 सालिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लान्ट, 13 शहरों में लीगेसी वेस्ट रेमिडियेशन, अयोध्या एवं मथुरा-वृंदावन नगर निगम के कार्यालय भवन एवं गाज़ियाबाद नगर निगम की विभिन्न परियोजनाओं तथा 651 स्थानीय निकायों में 1000 फ्री वाई फाई ज़ोन का शिलान्यास एवं लोकार्पण तथा प्रदेश के 07 शहरों मेरठ, आगरा, मथुरा-वृदावन, अलीगढ़, बरेली, शाहजहॉपुर व मुरादाबाद हेतु 75 इलेक्ट्रानिक बसों को फ्लेग ऑफ किया गया। इस अवसर पर मा. मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों से संवाद करते हुए योजनाओं के क्रियान्वयन की फीड बैक भी प्राप्त की।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों के खातों में किश्त के आनलाइन हस्तान्तरण से जनपद के 1215 लाभार्थियों के खातों में आवास निर्माण की प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किश्त हेतु कुल रू. 11 करोड ़24 लाख 50 हज़ार की़ धनराशि का आनलाइन हस्तान्तरण किया गया। योजनान्तर्गत 147 लाभार्थियों को रू. 50000=00 की दर से रू. 73 लाख 50 हज़ार, 517 लाभार्थियों को रू. 150000=00 की दर से रू. 07 करोड़ 75 लाख 50 हज़ार तथा 551 लाभार्थियों को रू. 50000=00 की दर से रू. 02 करोड़ 75 लाख 50 हज़ार कुल 1215 लाभार्थियों के खातों में रू. 11 करोड ़24 लाख 50 हज़ार धनराशि का आनलाइन हस्तान्तरण किया गया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मा. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया तथा कार्यक्रम में मौजूद सभी लाभार्थियों को जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने आवास मिलने पर बधाई देते हुए कम्बल का वितरण किया तथा पूर्ण हुए आवासों के लाभार्थियों को चाभी प्रदान की।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी/परियोजना निदेशक मनोज, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्रा, परियोजना अधिकारी संजय कुमार सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बहराइच दुर्गेश्वर त्रिपाठी, जिला समन्वयक अभिषेक गुप्ता, अवर अभि. जीतेन्द्र, मुकेश, सन्तोष, विशाल, नितिन, अखिलेश, सोमेश वरूण, दिव्यान्शु एवं समस्त नगर निकायों के अध्यक्षो व अधिशासी अधिकारियों द्वारा लाभार्थियों को आवास की चाभी व प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






