बहराइच 07 जनवरी। जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र व मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना ने विकास खण्ड मिहींपुरवा अन्तर्गत ग्राम पंचायत बोझिया, लौकाही, मधवापुर, सेमरी घटही व उर्रा इत्यादि ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधानों व पंचायत सहायकों के साथ वर्चुअली संवाद करते हुए कोविड टीकाकरण, ग्राम सचिवालय व सामुदायिक शौचालय का नियमित संचालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये। ग्राम प्रधानों को यह भी निर्देश दिया कि कोविड टीकाकरण विशेषकर ऐसे लोगों जिन्होंने टीकाकरण की प्रथम डोज लिया है परन्तु अभी तक द्वितीय डोज का टीकाकरण नहीं कराया है। अपनेे ग्रामों में व्यापक प्रचार-प्रसार कर और ऐसे लोगों को चिन्हित करते हुए प्रेरित कर शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराये। डीएम व सीडीओ द्वारा प्रधानों को यह भी निर्देश दिया गया कि पंचायत भवनों को ग्राम सचिवालय के रूप में स्थापित करते हुए सुचारू रूप से संचालन सुनिश्चित कराये। साथ ही ग्राम पंचायत की सामुदायिक शौचालय को भी समय से खुलवाकर उसका नियमित रूप से संचालन सुनिश्चित कराया जाय।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






