जौनपुर।मडियाहू मछली शहर मार्ग पर सोमवार की रात तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार नगर के भंडरिया टोला निवासी शाहनवाज अंसारी 36 वर्ष सोमवार की रात 8:00 बजे घर से सामान लेने के लिए पैदल बाजार गया था मड़ियाहूं मछली शहर मार्ग के ददरा बाईपास के निकट सामने से आ रहा तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया।
जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पाते ही परिजन उसे जौनपुर निजी चिकित्सक के यहां ले गए जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया वाराणसी ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई परिजन शव लेकर घर चले आए मृतक के पिता निजामुद्दीन अंसारी ने स्थानीय कोतवाली में ट्रैक्टर व अज्ञात चालक के खिलाफ तहरीर दी पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया कोतवाल अशेषनाथ सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर ट्रैक्टर को हिरासत में ले लिया गया है चालक की तलाश की जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






