Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Tuesday, April 29, 2025 6:12:29 PM

वीडियो देखें

उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किये गये पुलिस अधिकारी/कर्मचारी व डीजीसी टीकाकरण में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किये गये एमओआईसी विशेश्वरगंज व रिसिया

उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किये गये पुलिस अधिकारी/कर्मचारी व डीजीसी टीकाकरण में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किये गये एमओआईसी विशेश्वरगंज व रिसिया

बहराइच 27 जनवरी। गणतन्त्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से जनपद के उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
गणतन्त्र दिवस समारोह के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुॅवर ज्ञानंजय सिंह व ग्रामीण के अशोक कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा डॉ. लंग बहादुर यादव व पयागपुर के राजीव कुमार सिसोदिया, प्रतिसार निरीक्षक विनोद कुमार दुबे, निरीक्षक गोपनीय संजय सिंह, डीजीसी पाक्सो एक्ट, कोत. नानपारा के नि. भानू प्रताप सिंह, साइबर सेल के प्र.नि. निखिल कुमार श्रीवास्तव, प्र.स्वा.दल उपनि. मुकेश कुमार सिंह व का. विजय पटेल, चुनाव सेल के उपनि. संजय सिंह, सर्विलांस सेल के हे.का. करूणेश शुक्ला, आरक्षी नितिन अवस्थी व रवि प्रताप यादव, मीडिया सेल के का. अजय कुमार, थाना फखरपुर की म.का. गोल्डी त्रिपाठी, जरवल रोड की शिवानी त्रिपाठी, पयागपुर की शिल्पी ठाकुर, हुज़ूरपुर के हे.मो. शंकर जी को को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
कोतवाली नानपारा के पैरोकार सुनील कुमार शुक्ला, खैरीघाट के प्रदुम्न नाथ गुप्ता, सुजौली के सत्यम सिंह, बौण्डी के शैलेश मिश्रा, मोतीपुर के पंकज पटेल, नवाबगंज के संतोष कुमार यादव, पयागपुर के कृष्ण कुमार, परिवार परामर्श केन्द्र की म.का. निहारिका वर्मा व किरन देवी, डायल 112 के का. नितीश कुमार, आवेश कुमार, यशवन्त कुमार, वेद प्रकाश तिवारी, विजय कुमार, देवेश कुमार, होमगार्ड ज़ुबेर अहमद व संतोष कुमार श्रीवास्तव, प्र.आर.टी.सी. उपनि. महेन्द्र प्रताप सिंह, पुलिस लाइन के उपनि. अनिरूद्ध सिंह, ज़ाकिर हुसैन, रामजी यादव व रमाकान्त यादव, गणना मेजर हे.का.प्रो. पिष्णु प्रताप सिंह व स्टोर मोहर्रिर राम बेचन प्रसाद, लाइन पीटीआई आ. ज्ञानेश्वर तिवारी, आरटीसी मेजर आ. दीन दयाल सिंह, गणना मुंशी आ. आशुतोष मद्धेशिया, बिजली मिस्त्री ओपी राधेश्याम, कुक आलोक सिंह, मुन्ना खॉ व राजू तथा स्वीपर बुद्धीलाल को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
उल्लेखनीय है कि सम्मान समारोह में पुलिस उपाधीक्षक नानपारा डॉ. लंग बहादुर सिंह यादव को उनके द्वारा किये गये उल्लेखनीय आपरेशनल कार्यों के लिए पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रशंसा चिन्ह (सिल्वर) प्रदान किया गया है। जबकि विशेष लोक अभियोजक पोक्सो एक्ट के मुकदमों में मा. न्यायालय के समक्ष अभियोजन प्रस्तुत कर 03 मामलों में मृत्युदण्ड व कई मामलों में आजीवन कारावास व अर्थदण्ड से दण्डित कराये जाने पर डीजीसी पोक्सो एक्ट संत कुमार सिंह तथा प्रभारी निरीक्षक के पद पर रहकर थाना हरदी को आईएसओ-9001 प्रमाण-पत्र दिलाये जाने पर नि. भानू प्रताप सिंह को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया।
थाना फखरपुर में हुई 04 अज्ञात हत्या में मुम्बई में जाकर मृतकों की शिनाख्त कर रू. 01 लाख 70 हज़ार की नकद बरामदगी कर घटना का सफल अनावरण हेतु सराहनीय कार्य के लिए उ.नि. संजय सिंह, परिवार परामर्श केन्द्र में नियुक्ति के दौरान वर्ष 2021 में 106 परिवारिक मामलो का निस्तारण कराये जाने में महत्वपूर्ण भृमिका निभाने के लिए म.आ. निहारिका वर्मा व किरन देवी, मु.अ.सं. 1075/2017 धारा 302 भादवि के मुकदमें में पैरवरी कर अभियुक्त सुनील को मा. न्यायालय से आजीवन कारावास व जुर्माना तथा मु.अ.सं. 122/2021 धारा 376(3)/323/506 भादवि व 5पी/6 पोक्सो एक्ट थाना सुजौली के मुकदमें प्रभावी पैरवरी की अभियुक्त को मृत्यु दण्ड से दण्डित कराये जाने हेतु आरक्षी पैरोकार सत्यम सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को डीएम व एसएसपी द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इसके अलावा कोविड टीकाकरण कार्य में उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित करने पर एमओआईसी विशेश्वरगंज डॉ. उत्कर्ष मिश्रा व रिसिया के डॉ. अतुल श्रीवास्तव को भी प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *