पूर्व चेयरमैन के यहां इस प्रकार की कार्यवाही से कस्बे में हड़कंप
अधिकारी आवास और गोदामों की कर रहे हैं छानबीन
नानपारा(बहराइच) नगर पालिका परिषद नानपारा के पूर्व चेयरमैन रह चुके पूर्व विधानसभा क्षेत्र के प्रत्यासी अब्दुल वहीद कुरैशी के यहां आज सुबह लगभग 10 बज़े आयकर विभाग, इनकम टैक्स विभाग, और सीबीआई के अधिकारी पहुँचे साथ स्थानीय कोतवाली पुलिस के साथ ही कई अन्य थानों की पुलिस भी तैनात रही सुबह से लेकर ख़बर लिखे जाने तक अधिकारियों का सर्च ऑपरेशन जारी है पूर्व चेयरमैन के आवास और गोदामों को अधिकारी खंगाल रहे हैं पूर्व चेयरमैन के आवास के इर्द गिर्द पुलिस ने एरिया को अपने घेरे में ले रखा है लोगों की आवाजाही बंद हैं लोग रिजल्ट के लिए उनके मकान के इर्द गिर्द इकठा हैं पूर्व चेयरमैन के मकान के रास्ते पर किसी को जाने की इजाजत नही है इतनी बड़ी छापेमारी से नानपारा कस्बे के साथ ही अन्य कस्बों और जनपदों में चर्चा बनी हुई है लोग जानने को उत्सुक हैं कि आखिर छापेमारी का रिजल्ट किया आया है आखिर अफसर क्या जानने और बरामद करने के प्रयास में लगे हुए हैं जांच टीम के एक अफसर से जब हमारे प्रतिनिधि बाहर निकलने पर जानकारी करनी चाही तो अभी कार्य प्रगति पर बताया और ऑपरेशन कंप्लीट हो जाने पर ही जानकारी देने की बात कही है नानपारा के लोगों में चर्चा बनी हुई है कि पूर्व चेयरमैन के यहां ऐसा क्या है जो इतनी बड़ी कार्यवाही होई है लोगों के बीच चर्चा का बाजार गर्म हैं और ख़बर लिखे जाने तक सर्च ऑपरेशन जारी है ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






