जनपद महाराजगंज का बृजमनगंज थाना महराजगंज जिले में हमेशा सूर्खियों मे रहा।कभी पूर्व थानाध्यक्ष गिरजेश उपाध्याय व संजय दूबे जैसे जिम्मेदार अफसरों ने थाने का मान सम्मान कायम रखते हुए अपनी कार्य कुशलता से क्षेत्र के जनता के दिलों में सम्मान बनाया।वहीं कुछ थानेदार राजनीतिक दबाव में कार्य कर अपनी छवि खराब की।जहां सरकार द्वारा दी गई वर्दी जनता की सुरक्षा एवं समाज के सभी वर्ग को एक समान मानते हुए न्याय ,सही गलत की पहचान कर,कोई गुनहगार छूटे नहीं तथा कोई बेगूनाह फंसे नहीं की शपथ दिलाई जाती हैं।पंरतु कुछ लोग पैसे कमाने की लालच में वर्दी की मर्यादा भूल जाते हैं।सरकार द्वारा वर्दी जनता की सेवा के लिए पहनी जाती हैं जनता का शोषण करने के लिए नहीं।बृजमनगंज थाने में कई वर्षों के बाद इस प्रकार का मामला सामने आया जब एसपी महोदय की जांच में रिश्वत लेते के आरोप में दोष सिद्ध होने पर यहां के थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर किया गया।आज बृजमनगंज थाने के नये इंचार्ज के रुप में महराजगंज एसपी के पी आर ओ पद पर कार्यरत चंद्रहास मिश्रा ने पदभार संभाला।जहां क्षेत्र के लोगों को नये थानाध्यक्ष से काफी उम्मीदें हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






