Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Monday, October 7, 2024 2:22:46 PM

वीडियो देखें

नेपालगंज में खेले गए फाइनल वालीबॉल कप में हरियाणा स्पोर्ट्स क्लब ने नेपाल पुलिस क्लब को पराजित कर खिताब जीत लिया

नेपालगंज में खेले गए फाइनल वालीबॉल कप में हरियाणा स्पोर्ट्स क्लब ने नेपाल पुलिस क्लब को पराजित कर खिताब जीत लिया
/ से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार वसीम अहमद की रिपोर्ट

मिस नेपाल व ‌वालीबॉल प्रतियोगिता की ब्रांड एम्बेसडर नम्रता श्रेष्ठ ने हरियाणा स्पोर्ट्स क्लब की विजेता टीम को मेडल सहित 5 लाख ‌रुपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया

रुपईडीहा बहराइच। नेपाल के बांके जिला के नेपालगंज में स्थित रंगशाला के कवर्ड हाल में आयोजित सागरमाथा सीमेंट प्रधानमंत्री महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता में हरियाणा स्पोर्ट्स क्लब व नेपाल पुलिस क्लब के बीच खेले गए फाइनल वालीबॉल प्रतियोगिता‌ में हरियाणा स्पोर्ट्स क्लब ने नेपाल पुलिस क्लब को 3–0 के अंतर पराजित कर दिया। खिताब जीत लिया।

सोमवार को खेले गए फाइनल वालीबॉल प्रतियोगिता‌ में पहले सेट में शुरु से ही हरियाणा स्पोर्ट्स क्लब ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए यह टीम काफी आगे निकल गयी।

 

इसके बाद नेपाल पुलिस क्लब ने भी अच्छी वापसी किया था। परन्तु अन्त में इस सेंट 26–24 ने हरियाणा स्पोर्ट्स क्लब ने जीत लिया। दूसरे सेट में शुरू से नेपाल पुलिस क्लब ने अच्छा प्रदर्शन किया। परन्तु हरियाणा स्पोर्ट्स क्लब ने अच्छा खेल प्रदर्शन करते हुए 25–21 से जीत हासिल कर जीत लिया।

 

तीसरे सेट में शुरु में नेपाल पुलिस क्लब ने अच्छा प्रदर्शन किया था। हरियाणा स्पोर्ट्स क्लब ने लगातार दमदार प्रदर्शन किया। अन्त में ‌हरियाणा स्पोर्ट्स क्लब ने खेल में वापसी करते हुए 25–23 से खिताब जीतने में सफल रही। जिससे हरियाणा स्पोर्ट्स क्लब ने मेडल सहित नगद 5 लाख रुपए जितने में सफल रही।

 

इस प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रही नेपाल पुलिस क्लब को 2 लाख 50 हजार रुपए नगद प्राप्त हुआ। इसी प्रकार सोमवार को तीसरे स्थान के लिए ‌खेले गये खेल में नेपाली सेना की त्रिभवन आर्मी क्लब ने न्यू डायमंड क्लब को 3–0 से प्रराजित कर तीसरा स्थान हासिल करने में सफल रही।

 

इस‌ खेल में त्रिभुवन आर्मी क्लब ने न्यू डायमंड क्लब को ‌25–19, 25-8 व‌ 26–24 से प्रराजित किया। नेपाल त्रिभुवन आर्मी क्लब को तीसरा स्थान प्राप्त होने पर एक लाख ‌रुपये नगद प्राप्त हुआ।

 

इसी प्रकार चौथा स्थान प्राप्त करने वाले न्यू डायमंड क्लब को 50 हजार रुपए दिए गये। खेल समापन समारोह की अध्यक्षता नेपालगंज नगर पालिका के मेयर धवल शमशेर राना ने की। उन्होंने कहा कि खेल एक ऐसा माध्यम है कि जिससे आपसी भाईचारा बढ़ता है। साथ ही लोग शारीरिक रूप से मानपेसिया मजबूत होती है। वालीबॉल प्रतियोगिता के आयोजक टी एस ठाकुरी ने इस अवसर पर कहा कि जीत और हार एक सिक्के के दो पहलू हैं।

 

उन्होंने कहा कि अगर जीत हमे खुशी देती है, तो हार भी लोगों को मेहनत करके खामियों को दूर कर आगे बढ़ने का हौसला देती है। इस ‌ प्रतियोगिता के उत्कृष्ट खिलाड़ी हरियाणा की कैप्टन निर्मला को घोषित किया गया। बेस्ट स्टूइकर‌ नेपाल त्रिभुवन आर्मी क्लब की शान्ति कुमारी, बेस्ट प्लेयर नेपाल पुलिस क्लब की कमला पुन, बेस्ट‌ प्लेयर नेपाल पुलिस क्लब की शान्तिकला तामांग, बेस्ट बालर हरियाणा की म्यान्सी व बेस्ट कोच नेपाल पुलिस क्लब के रुपेश विष्ट को पुरस्कृत किया गया। विजेता खिलाड़ियों को पुरूस्कृत करने वालों में मिस नेपाल व वालीबॉल प्रतियोगिता की ब्रांड एम्बेसडर नम्रता श्रेष्ठ,नेपालगंज नगर पालिका के मेयर धवल शमशेर राणा, प्रदेश‌ के विधायक कृष्ण केसी नमूना सहित आदि लोगों ने‌ लाखों रुपए नगदी, मेडल, ट्राफी व प्रमाण पत्र वितरण किया गया। इस अवसर पर आर्मी पश्चिम कमान्ड के सेनापती जरनल प्रेम शाही, नेपाल ओलम्पिक कमेटी के कोषाध्यक्ष रतन टन्डन, साउथ एशियन गेम्स के चार स्वर्ण पदक विजेता खेलाडी दीपक विष्ट, नेपाल राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय खेलाड़ी संघ के अध्यक्ष दीपक श्रेष्ठ,मिस नेपाल व हीडेन ट्रेजर के डायरेक्टर सुवर्ण क्षेत्री,टाइटल स्पोन्सर सागरमाथा सीमेंट के मार्केटिंग मैनेजर प्रतीक अधिकारी,युक्यान सीओ राजन महर्जन, नेपाल वालीबॉल एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष सूनकेसरी माली, ठूलीभेरी नगर पालिका के प्रमुख प्रशासकीय अधिकारी दीलव बोहरा, नगर पालिका के उप मेयर उमा थापा, दुगड ग्रुप के महाप्रबंधक प्रदीप छाजेड़, नेपाल आर्मी के कर्नल जनमत कार्की, रेडियो कान्तिपुर के चीफ पवन आर्चाय, इस खेल कूद डाट काम सम्पादक प्रकाश तिमल्सेना आदि भारी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *