पूर्वांचल के प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर में बीते दिनों एक आतंकी द्वारा गोरखपुर मंदिर के पुलिस पर हमले की घटना के मद्देनजर महाराजगंज जनपद में स्थित लेहड़ा देवी मंदिर पर चैत्र नवरात्रि मे दूर दूर से आने जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती हैं। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना के दृष्टिकोण से सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस महानिदेशक मंदिर पंहुच कर जायजा लिया तथा मंदिर परिसर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की ।
एडीजी महोदय को अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार व क्षेत्राधिकारी / पुलिस उपाधीक्षक सुनील दत्त दुबे द्वारा मंदिर की सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई।सुरक्षा की दृष्टिकोण से पहले से ही चार थाने की पुलिस एवं एक महिला थानाध्यक्ष की तैनाती है।तथा घटना के बाद हर जगह सुरक्षा व्यवस्था बढाते हुए सशस्त्र सीमा बल टीम के साथ पुलिस द्वारा क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया जा रहा है। अपर पुलिस महानिदेशक महोदय के आदेश के अनुपालन में 24 घंटे मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को चेकिंग के उपरांत ही मंदिर में प्रवेश करने दिया जाएगा साथ ही मंदिर में चेकिंग के लिए डी एम एफ डी व एच एम एफ डी लगाया जाएगा।उक्त जानकारी बृजमनगंज थानाध्यक्ष चंद्रहास मिश्रा ने दी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






