Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Sunday, April 20, 2025 11:59:15 PM

वीडियो देखें

मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना ने किया शिवपुर क्षेत्र का भ्रमण

मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना ने किया शिवपुर क्षेत्र का भ्रमण

बहराइच 21 अपै्रल। मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना ने बुधवार को विकास खण्ड शिवपुर के अन्तर्गत मनरेगा के कार्यो, ऑगनबाडी केन्द्र, विद्यालय, विकास खण्ड कार्यालय इत्यादि का जायजा लेते हुए साफ-सफाई, अभिलेखों का रख-रखाव, कार्य की गुणवत्ता इत्यादि का जायजा लिया और मौके पर ही सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। ऑगनवाडी केन्द्र बहोरिकापुर के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि केन्द्र में नामांकित 34 बच्चों के सापेक्ष 16 बच्चे उपस्थित पाये गये। इस सम्बन्ध में आंगनबाड़ी कार्यकत्री को निर्देशित किया गया कि शत प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित कराये तथा केन्द्र से प्रदान की जा रही सेवाओं से मानक के अनुसार बच्चों का लाभान्ति किया जाय। साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्र के खाली भूमि पर किचेन गार्डेन बनाने हेतु ऑगनवाडी कार्यकत्री को निर्देशित किया गया।
इसी प्रकार उ.प्रा.वि. बहोरिकापुर का निरीक्षण के दौरान संविलियन विद्यालय के कक्षा 6, 7 व 8 के कक्षों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय सभी कक्षांे मे अध्यापन का कार्य चल रहा था। कक्षा 8 के छात्रों से प्रश्न पूछा गया जिसका जबाब बच्चों द्वारा दिया गया। इस कक्ष में फेयर फाउन्डेशन द्वारा डोनेट किया गया कम्प्यूटर सेट स्थापित था। बच्चों द्वारा बताया गया कि टाइपिंग एवं पेन्टिग का कार्य सीखा जा रहा है। प्रधानाध्यापक कक्ष में स्काउट की निःशुल्क वितरण हेतु पुस्तके रखी हुई थी तथा विद्यालय में कार्यरत अध्यापकों का फोटो नही लगाया गया है। प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया गया कि सभी पुस्तकों को तत्काल वितरित कराये एवं विद्यालय के सभी अध्यापकों का फोटो मोबाइल नम्बर सहित लगवायें। कक्षा 6 व 7 में बच्चे पुरानी किताबो से पढाई कर रहे थे। कक्षाध्यापक द्वारा बताया गया कि पुराने छात्रों से किताबे एकत्र करके वितरित की गयी है। निर्देश दिया गया कि पुराने सभी छात्रों के अविभावकों से सम्पर्क करके पुस्तकें एकत्र करके वितरित कराएं।
ऑगनवाडी केन्द्र मुरौव्वनपुरवा बहोरिकापुर (द्वितीय) के निरीक्षण के दौरान संविलियन विद्यालय बहोरिकापुर के परिसर में स्थापित मिनी ऑगनवाडी केन्द्र के समय श्रीमती नीलम देवी ऑगनवाडी कार्यकत्री एवं श्रीमती माया देवी सहायिका उपस्थित थी। केन्द्र पर साफ-सफाई नही करायी गयी थी जिससे स्पष्ट हो रहा था कि इस केन्द्र को काफी दिनों बाद खोला गया है। केन्द्र पर वितरण रजिस्टर नहीं पाया गया। कमरे में पंखा नही लगाया गया है। पोशण गार्डेन नहीं बनाया गया है। इस केन्द्र पर 110 बच्चे नामांकित है किन्तु निरीक्षण के समय मात्र 02 बच्चे उपस्थित थे जिनके सम्बन्ध में ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि यह बच्चे ऑगनवाडी कार्यकत्रियों के ही हैं। प्रधानाध्यापक तथा अन्य ग्रामीणो द्वारा बताया गया कि यह केन्द्र कभी-कभी खुलता है। सी.डी.पी.ओ. शिवपुर को निर्देश दिया गया कि श्रीमती नीलम देवी ऑगनबाडी कार्यकत्री द्वारा की जा रही उदासीनता एवं लापरवाही के सम्बन्ध में तत्काल नोटिस जारी करते हुए मानदेय रोकने की कार्यवाही की जाय।
ग्राम पंचायत बसन्तापुर में मनरेगा से बॉध के पास तालाब के जीर्णीेद्वार का कार्य देखने के पश्चात् बीडीओ शिवपुर द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त तालाब पर वित्तीय वर्ष 2021-22 में मु. 115464.00 रू. ब्यय करके तालाब के बन्ध का निर्माण कराया गया था जिसके अवशेष कार्य को इस वित्तीय वर्ष में कराया जा रहा है। इस कार्य पर 28 श्रमिकों का मस्टररोल निर्गत किया गया था किन्तु कार्य स्थल पर मात्र 11 मजदूर उपस्थित पाये गये। इस सम्बन्ध में बताया गया कि गेहॅू की कटाई के कारण सभी मजदूर उपस्थित नही हुए है। ग्राम पंचायत नकहा में मनरेगा से इण्टरलाकिंग निर्माण कार्य के निरीक्षण के दौरान बीडीओ शिवपुर द्वारा अवगत कराया गया कि प्रा.पा. से देवेन्द्र के घर तक 300 मी. की लम्बाई में इण्टरलाकिंग का कार्य कराया गया है जिसके एक तरफ पानी के निकास हेतु नाली बनायी गयी। मौके पर 04 लेबर उपस्थित पाये गये किन्तु रोजगार सेवक द्वारा मस्टर रोल को पूर्ण कर उस पर उपस्थित अंकित नही की गयी थी जिसके कारण उपस्थित मजदूरों के पहचान की पुष्टि नही हो सकी। बीडीओ शिवपुर को निर्देश दिया गया कि सम्बन्धित रोजगार सेवक द्वारा की गयी लापरवाही के विरूद्व नियमानुसार नोटिस जारी करते हुए आवश्यक कार्यवाही करें।
टी.एच.आर. प्लान्ट शिवपुर का निरीक्षण के दौरान खण्ड विकास अधिकारी शिवपुर द्वारा अवगत कराया गया कि विकास खण्ड शिवपुर की 205 तथा विकास खण्ड महसी की 95 कुल 300 एस.ए.जी. महिलाओं द्वारा 30-30 हजार रूपये की सहभागिता करके इस प्लान्ट को स्थापित कराया गया है किन्तु अभी विद्युत कनेक्शन न हो पाने के कारण चालू नही हुआ है। इस प्लान्ट से गेहॅू की दलिया, चने की दाल, मूॅग की दाल तैयार करके आटोमैटिक मशीन द्वारा पैकेटिंग करके बाजार में विक्रय किया जायेगा। उपस्थित समूह की महिलाआंे से प्लान्ट के संचालन किये जाने के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी तथा निर्देश दिया गया कि सभी महिलाएं पूर्ण मनोयोग से प्लान्ट को संचालित करायें।
विकास खण्ड कार्यालय शिवपुर का निरीक्षण के दौरान विकास खण्ड कार्यालय मे लेखाकार कक्ष, ए.पी.ओ.कक्ष, आवास व आई.जी.आर.एस. कक्ष, स्थापना कक्ष एवं वी.सी. कक्ष का निरीक्षण किया गया एवं विकास खण्ड स्तर से संचालित समस्त कार्यक्रमों की समीक्षा करके अपेक्षित प्रगति बढाने हेतु बीडीओ शिवपुर को निर्देश दिया गया। लेखाकार कक्ष के निरीक्षण के समय पाया गया कि विगत् कई वर्षो में बन्द हो चुकी योजनाओं की धनराशि अभी तक अवशेष पडी हुई है जिसको राजकोष/सम्बन्धित मदों में जमा नही किया गया है जो नितान्त ही आपत्तिजनक है। बीडीओ शिवपुर को निर्देश दिया गया कि तत्काल समीक्षा करके जो धनराशि व्यय किये जाने योग्य हो उसके व्यय करके अवशेष धनराशि को सम्बन्धित लेखाशीर्षक मे जमा कराना सुनिश्चित करें।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *