बहराइच 24 अप्रैल। आज़ादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ‘‘किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी’’ अभियान 26 अप्रैल 2022 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से कृषि विज्ञान केन्द्र परिसर, बहराइच में जनपद स्तरीय एक दिवसीय किसान मेला, प्रदर्शनी एवं कृषक वैज्ञानिक संवाद का आयोजन किया गया है। जिसमें प्राकृतिक/जैविक खेती, कृषि यन्त्रीकरण, उन्नत कृषि तकनीक एवं नवाचार करने वाले कृषकों की आय में वृद्धि करने हेतु उनसे वार्ता एवं नयी तकनीकी की जानकारी देने हेतु आमंत्रित किया जायेगा। किसान मेले कृषकों की समस्याओं का कृषि अधिकारियों तथा कृषि विज्ञान केन्द्र बहराइच एवं नानपारा तथा फसल अनुसंधान केन्द्र बहराइच के कृषि वैज्ञानिकों द्वारा समाधान किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि 26 अप्रैल को आयोजित होने वाले किसान मेला, प्रदर्शनी एवं कृषक वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम में कृषि एवं सम्बद्ध विभागों यथा-कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, रेशम, दुग्ध एवं गन्ना विभागों द्वारा स्टाल लगाये जायेंगे तथा विभागीय अधिकारी अपने-अपने विभाग से लाभान्वित हुए 20-20 कृषकों तथा समस्त बीडीओ अपने-अपने ब्लाक के 10-10 प्रतिशील कृषकों के साथ प्रतिभाग करेंगे। डीएम डॉ. चन्द्र ने बताया कि इस अवसर पर कृषि के क्षेत्र में अग्रणी एवं नवीनतम कार्य करने वाले कृषकों का अभिनन्दन भी किया जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






