रुपईडीहा बहराइच। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत जमोग बाजार में बारातियों से भरी बस हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से हड़कंप मच गया घटने में एक वृद्ध व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं दो अन्य झुलस कर गम्भीर रूप से घायल हो गये। ग्राम निधिनगर से सोमवार को कुम्हारनपुरवा बहराइच बारात लेकर गयी एक प्राइवेट बस रजिस्ट्रेशन संख्या यूपी 32 एफएन 5944 आज बारात लेकर ग्राम निधिनगर वापस आ रही थी कि जमोग बाजार से निधिनगर जाने वाले मोड़ के पास हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। इस हादसे में दो लोगों के झुलसने व एक वृद्ध की मौत हो गयी है। हादसे में घायल लोगों को पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरदा ले जाया गया जहाँ पर दोनों घायलों क्रमशः रंगीलाल (38) पुत्र भगौती निवासी निधिनगर व रामदीन (30) पुत्र गुरवचन निवासी निधिनगरा की हालत गम्भीर देखते हुये प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस बस में 50 से अधिक लोग सवार थे। आसपास के लोगो ने किसी तरह से लोगो को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल के लिये भिजवाया। सूचना पाकर हल्का नम्बर 4 एसआई जयहिंद विश्वकर्मा मय फोर्स घटना स्थल पर पहुँच कर मृतक बछराज (60) पुत्र ठाकुरदीन ग्राम भवनियापुर थाना मल्हीपुर श्रावस्ती के शव को अपने कब्जे में ले कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गयी है। घटना के बाद चालक बस छोड़ कर फरार बताया जा रहा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






