रुपईडीहा बहराइच । भारत नेपाल के सीमावर्ती ज़िला बांके में 13 मई को होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव के लिए सिविल सेवकों, नगर निगम के कर्मचारियों व सुरक्षाकर्मियों सहित करीब 6 हज़ार 2 सौ लोगों को ड्यूटी पर लगाया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए बांके के मुख्य जिला अधिकारी सूर्य बहादुर खत्री के बताया कि बांके जिले की सभी आठ नगर पालिकाओं में चुनाव के लिए 22 सौ सरकारी कर्मचारियों व 4 हज़ार से अधिक नेपाल सेना, सशस्त्र पुलिस बल व पुलिस कर्मियों को ड्यूटी पर लगया गया है। बांके में 136 मतदान केंद्रों में से 106 मतदान केंद्र अत्यधिक संवेदनशील तथा 30 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं।उसी के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था की गई है । उन्होंने कहा चूंकि बांके भारत के साथ खुली सीमा वाला जिला है इसलिए यहां सुरक्षा संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्रों को अत्यधिक संवेदनशील और संवेदनशील के रूप में रखकर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र की सुरक्षा तीन प्रकार की सुरक्षा एजेंसियों द्वारा एक दूसरे के समन्वय से की जायेगी।मतदान अधिकारी, सहायक मतदान अधिकारी, सहायक स्टाफ और स्वयंसेवकों की भूमिका से शांतिपूर्ण मतदान की व्यवस्था की सुनिश्चित की जायेगी। मतदान अधिकारियों, सहायक मतदान अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक प्रशिक्षण के साथ चुनाव कराने के लिए मतदान केंद्रों पर भेजा गया है।उन्होंने कहा कि चुनाव के शांतिपूर्ण संचालन के लिए नेपाल-भारत सीमा को 72 घंटे के लिए सील करने का निर्णय लिया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments