वसुंधरा, गाजियाबाद , 16 मई । आज हमारी शिखर एन्क्लेव सोसाइटी वसुंधरा, गाजियाबाद में कारोना के चलते पिछले दो साल से बंद पड़े तरण ताल को तैराकी के शौकीन लोगों के लिए आज खोल दिया गया है। *मोहित त्यागी एक जाने माने अभिनेता जिन्होंने लव कुश रामलीला लालक़िला व अयोध्या के दीपोत्सव में भरत का रोल किया था, ने तरण ताल का फीता काटकर व नारियल फोड़कर उद्घाटन किया। गोल्ड मेडलिस्ट स्विमर नरेंश भाटी ने बच्चों को स्विमिंग के कुछ टिप्स दिए।* उद्घाटन के तुरंत बाद बच्चों ने स्विमिंग पुल में ख़ूब एन्जॉय किया।
इस मौके पर अध्यक्ष हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि *47 डिग्री तक पहुँचे तापमान से राहत पाने के लिए तरणताल की मस्ती बच्चों से लेकर बड़ों तक को लुभाती है, लेकिन करीब 2 साल से कोरोना संक्रमण के चलते तरण ताल बिल्कुल बन्द था। इस साल राज्य सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक इसे खोल दिया गया है।* इसमें महिला और पुरुषों के दो अलग-अलग बेच लगाये जायेंगे। 15 मिनट चेंज के लिए और 45 मिनट तैराकी के लिए सुबह और शाम दोनों ही समय मे पुल संचालित किया जायेगा। *स्विमिंग पूल में पानी की सफ़ाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा इसके लिए अपार्टमेंट ओनर्स असोसिएशन के निवेदन पर अलग से पानी को साफ़ करने के लिए एक सक्षम मोटर का इंतज़ाम आवास विकास परिषद के अधिशासी अभियन्ता प्रशांत वर्धन द्वारा किया गया है।* स्विमिंग से पहले प्रतिदिन पानी का पीएच जाँचा जायेगा।
अभी 30 लोगों के करीब रजिस्ट्रेशन हुए है लोगो को जैसे-जैसे पता लगेगा वैसे-वैसे यह संख्या और बढ़ेगी। यहां सुबह और शाम दोनों समय बच्चों को स्वीमिंग के दौरान देख-रेख के लिए लाइफ़ गार्ड मौजूद रहेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






