बाबागंज बहराइच। थाना रुपईडीहा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कलवारी के मजरा दुर्गापुर बाबाकुट्टी निवासनी सहाना ने रुपईडीहा पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाते हुये एक शिकायती प्रार्थना पत्र मुख्यमंत्री पोर्टल पर रजिस्टर्ड कराया है। कि दिनांक 19 जून को समय करीब 5:30 बजे मेरे पति फखरुद्दीन को बाबाकुट्टी के पास से दो बिना वर्दी व दो वर्दीधारी पुलिसकर्मी आये और उसे जबरन मोटरसाइकिल से उठा ले गयी है। पीड़िता ने अपने दिनांकित 19 जून शिकायती प्रार्थना में बताया कि मेरे द्वारा दिनांक 6 जून 2022 व 19 जून 2022 को रुपईडीहा थाना के हल्का नम्बर 2 में तैनात सिपाही श्याम बिहारी चौहान व अन्य के विरुद्ध शिकायती प्रार्थना पत्र मुख्यमंत्री पोर्टल व तहसील दिवस के अवसर पर दिया था। जिससे उक्त पुलिसकर्मी रंजिश रखने लगे और तभी से प्रार्थनी व उसके पति को कई बार रात दो-दो बजे के करीब थाने की जीप में भरकर आधा दर्जन सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ घर पर दबिश व सुलह करने की धमकी भी दी जाती रहीं हैं। इसी से छुब्द रुपईडीहा थाना के पुलिसकर्मियों ने मेरे पति फखरुद्दीन को उठा ले गयी है। मुझे इस बात की शंका है। कि रुपईडीहा थाना की पुलिस उन्हें फर्जी एनकाउंटर कर देगी या फर्जी मुकदमा में जेल भेज सकती है। पीड़िता का यह भी कहना है। कि जबसे उन्हें पुलिस ले गयी कोई जानकारी भी नही दे रही है। उक्त प्रकरण में जब प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा से बात की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि इनका कुछ आपसी विवाद था धारा 151 सीआरपीसी में चालान की जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






