रिपोर्ट : जिबराइल खान
जनपद बहराइच के थाना सुजौली में आज दिनाँक 09/07/2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बहराइच द्वारा अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करके अभियान को सफल बनाने हेतु , अभियान के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रा0) व क्षेत्राधिकारी नानपारा , मिहीपुरवा महोदय द्वारा दिये गये निर्देशन के क्रम में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार के कुशल नेतृत्व में टीम गठीत कर सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने के विरुद्ध कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे उक्त क्रम में दिनांक 09.07.2022 को तिगडा गांव जंगल के पास से तीन नफर अभियुक्तगण 1- नादिर अली उर्फ प्रधान पुत्र अमीर हसन उम्र करीब 37 वर्ष निवासी कोहली दा0 रमपुरवा थाना सुजौली जनपद बहराइच 2. वकील कुमार पुत्र पदुमलाल उम्र करीब 24 वर्ष नि0 कोहली दा0 रमपुरवा थाना सुजौली जनपद बहराइच 3. सूरज कुमार पुत्र विश्वनाथ उम्र करीब 23 वर्ष नि0 मटेही थाना सुजौल जनपद बहराइच को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 104/2022 धारा 13 जुआ अधिनियम में पंजीकरण कर करवाई कि गयी ।
नाम पता अभियुक्तगण
1- नादिर अली उर्फ प्रधान पुत्र अमीर हसन उम्र करीब 37 वर्ष निवासी कोहली दा0 रमपुरवा थाना सुजौली जनपद बहराइच
2. वकील कुमार पुत्र पदुमलाल उम्र करीब 24 वर्ष नि0 कोहली दा0 रमपुरवा थाना सुजौली जनपद बहराइच
3. सूरज कुमार पुत्र विश्वनाथ उम्र करीब 23 वर्ष नि0 मटेही थाना सुजौल जनपद बहराइच
बरामद माल
अभियुक्तगण के कब्जे से 52 अदद ताश के पत्ते माल फड 330 रू बरामद होना ।
गिरफ्तार करने वाली टीम का नाम
1. का0 विनोद यादव थाना सुजौली बहराइच
2. का0 राजेश राणा थाना सुजौली बहराइच
3. का0 मो0 अबरार थाना सुजौली जनपद बहराइच
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






