बहराइच 13 जुलाई। क्रीड़ाधिकारी नीरज मिश्र ने बताया कि आवासीय क्रीड़ा छात्रावास में प्रवेश हेतु राज्य स्तरीय कम्बाइन्ड चयन/ट्रायल्स का आयोजन दिनांक 14 एवं 15 जुलाई 2022 को के.डी. सिह बाबू स्टेडियम लखनऊ में प्रातः 7ः00 बजे से टेबुल टेनिस, (बालिका) बास्केटबाल (बालिका) तीरन्दाजी (बालिका) कबड्डी (बालक) वर्ग में राज्य स्तरीय कम्बाइन्ड चयन/ट्रायल्स आयोजित किया जा रहा है। कम्बाइन्ड चयन/ट्रायल्स हेतु आवेदन पत्र का प्रारूप विभाग की वेबसाइट यूपीस्पोटर््स डाट जीओवी डाट इन पर अपलोड है। क्रीड़ाधिकारी श्री मिश्र ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी बेबसाइड से आवेदन पत्र की प्रति अपलोड कर निर्धारित शुल्क व वांछित अभिलेखों सहित भरे हुए आवेदन पत्र के साथ ट्रायल्स हेतु निर्धारित तिथि, स्थान व समय पर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर जमा कर सकते हैं, जो मान्य होगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






