बहराइच 22 जुलाई। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र के कुशल मार्गदर्शन में जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के तत्वावधान में रामप्यारे शिवशंकर इंटर कॉलेज, शिवपुर, में एनडीआरएफ के कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा के निर्देशानुसार, 11 वाहिनीं, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम ने निरीक्षक आर. बी. गौतम के नेतृत्व में बाढ़ के दौरान राहत एवं बचाव के लिए आपदा प्रबंधन के बारे में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में छात्रों को प्राथमिक उपचार देने के बारे में, बाढ़ के पूर्व, बाढ़ के दौरान एवं बाढ़ के बाद सावधानी, घरेलू सामान से विभिन्न प्रकार के राफ्ट बनाने के तरीके एवं इस्तेमाल, भूकंप आने पर क्लास रूम से बाहर निकलने की पूर्वाभ्यास, आग बुझाने के तरीकों में अग्निशमन यंत्रों के प्रयोग का तरीका, सर्प-दंश का प्राथमिक उपचार, वर्षा के दौरान बिजली चमकने एवं तड़ित चालक, मे सहायक दामिनी एप का प्रयोग, इत्यादि के बारे में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर एनडीआरएफ टीम के साथ प्रधानाचार्य गजेंद्र मणि मिश्रा एवं उप प्रधानाचार्य कमलेश स्कूल- स्टाफ, छात्र-छात्राओं सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






