बहराइच 05 अगस्त। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा तथा प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की नेतृत्व में ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ अन्तर्गत आगामी 11 से 17 अगस्त, 2022 तक ‘‘स्वतन्त्रता सप्ताह’’ तथा ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम के तहत प्रदेश में 11 से 17 अगस्त तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा का निर्धारण शासन द्वारा किया गया है।
यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि शासन द्वारा निर्धारित रूपरेखा के अनुसार 11 अगस्त को प्रातः समस्त सरकारी गैर सरकारी विद्यालयों में झण्डा गीत का सस्वर गायन, नागरिक संगठनों, उद्योग व्यापार मण्डल, नागरिक सुरक्षा संगठन आदि के स्वयंसेवकों एवं एन.सी.सी./एन.एस.एस. की प्रभात फेरी/तिरंगा यात्रा, दिन में विद्यालयों में स्लोगन लेखन, चित्रकला प्रतियोगिता, आज़ादी के नायकों पर आधारित एकता अभिनय प्रतियोगिता व जनपद के स्वतन्त्रता संग्राम स्थलों/शहीद स्मारकों पर स्वच्छता अभियान तथा सॉयकाल/रात्रि काल में देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। 12 अगस्त को प्रातः समस्त सरकारी गैर सरकारी विद्यालयों में झण्डा गीत का सस्वर गायन, 75-75 पुलिस, पी.ए.सी./होमगार्ड कर्मियों का तिरंगा ध्वज के साथ मार्च-पास्ट, दिन में समस्त कृषि विज्ञान केन्द्रों में कृषक सम्मेलन, जिनमें 75 प्रगतिशील कृषकों को सम्मान पत्र, पौधे एवं तिरंगा भेंट किया जायेगा तथा सांय काल/रात्रि में शहीद स्मारकों/स्थलों पर देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।
13 अगस्त को प्रातः छात्र, छात्राओं का स्कूल यूनिफार्म में झण्डा गीत गाते हुए प्रभातफेरी व समस्त विकास खण्ड में 75-75 पी.आर.डी. जवानों द्वारा अपने गणवेश में तिरंगा साइकिल यात्रा, दिन में समस्त ऑगनबाड़ी केन्द्रो में बच्चों द्वारा सस्वर राष्ट्रगीत एवं राष्ट्रगान, बच्चों हेतु विशेष भोजन की व्यवस्था व विद्यालयों में राष्ट्रभक्ति से सम्बन्धित फिल्मों का प्रदर्शन तथा सॉयकाल/रात्रि काल में शहीद स्मारकों/स्थलों पर सरकारी विश्वविद्यालयों/सरकारी एवं सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आज़ादी के तराने गाये जायेंगे। 14 अगस्त को प्रातः छात्र, छात्राओं का राष्ट्रनायकों, स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों की वेशभूषा में प्रभातफेरी, समस्त युवक मंगल दल एवं महिला मंगल दल के सदस्यों के द्वारा अमृत मिनी मैराथन, दिन में प्रत्येक मण्डी समिति में 75-75 पल्लेदारों को व्यवसायिक संगठनों के माध्यम से सम्मानित करना एवं मिष्ठान वितरण व शिक्षण संस्थाओं में स्वतन्त्रता के नायक विषयक चित्रकला प्रतियोगिता एवं स्वतंत्रता की यात्रा विषयक रंगोली प्रतियोगिता तथा सॉयकाल/रात्रि काल में शहीद स्मारकों/स्थलों पर निजी विश्वविद्यालयों/गैर सहायता प्राप्त अशासकीय शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों द्वारा संास्कृतिक कार्यक्रम एवं आज़ादी के तरानों का गायन होगा।
15 अगस्त को प्रातः विद्यार्थियों एवं खिलाड़ियों की अपने-अपने खेल से सम्बन्धित वेशभूषा में तिरंगा प्रभातफेरी दिन में शिक्षण संस्थाओं में मेरा जनपद मेरी धरोहर विषयक फोटोग्राफी प्रतियोगिता एवं समस्त ग्राम पंचायतों में 75-75 फलदार पौघों का रोपण तथा सॉयकाल/रात्रि काल में शहीद स्मारकों/स्थलों पर ‘‘एक शाम आज़ादी के नाम’’ विषयक सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन होगा। 16 अगस्त को प्रातः ब्रासबैण्ड वादकों की राष्ट्रगीतों की धुनो का वादन करते हुए प्रभातफेरी (नागरिक संगठनो के सहयोग से), दिन में अमृत सरोवरों पर संगोष्ठियॉ तथा सॉयकाल/रात्रि काल में शहीद स्मारकों/स्थलों पर विश्वविद्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों का बाल एवं युवा कवि सम्मेलन आयोजित होगा।
17 अगस्त को प्रातः समाज के विभिन्न व्यवसायों यथा चिकित्सक, नर्स, व्यवसायिक, कृषक, आशा बहुएं, अधिवक्ता, शिक्षक, स्वच्छताग्रही आदि की अपने-अपने व्यवसाय का प्रतिनिधित्व करने वाली ‘‘वेशभूषा में हम सब एक हैं’’ प्रभातफेरी, दिन में स्वतंत्रता आन्दोलन से सम्बन्धित पुस्तकों का विमोचन/परिचर्चा, जनपद के ज्ञात-अज्ञात स्वतं़ता संग्राम सेनानियों/घटनाओं पर परिचर्चा तथा सॉयकाल/रात्रि काल में शहीद स्मारकों/स्थलों पर राष्ट्रभक्ति पर आधारित कवि सम्मेलन/मुशायरा तथा आंचलिक बोलियों जैसे अवधी, भोजपुरी, ब्रज, बुदेली, खड़ी बोली आदि का कवि सम्मेलन भी आयोजित होगा। डीएम डॉ चन्द्र ने बताया कि 11 से 17 अगस्त तक प्रत्येक दिन सायंकाल/रात्रि में शहीद स्मारकों/स्थलों पर पुलिस/पीएसी बैण्ड द्वारा राष्ट्रभक्ति गीतों का वादन किया जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






