Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Friday, February 7, 2025 9:09:40 PM

वीडियो देखें

धरातल पर दिखायी दे रहे है जनपद में हुए विकास कार्य: उप मुख्यमंत्री जिले में हुए अभिनव प्रयोग सराहनीय एवं अनुकरणीय

धरातल पर दिखायी दे रहे है जनपद में हुए विकास कार्य: उप मुख्यमंत्री  जिले में हुए अभिनव प्रयोग सराहनीय एवं अनुकरणीय
_____________ से स्वतंत्र पत्रकार _____________ की रिपोर्ट

बहराइच 30 अगस्त। मा. उप मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश श्री ब्रजेश पाठक ने एक दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान मंगलवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के कुशल नेतृत्व में आकांक्षात्मक जनपद बहराइच में नवाचार के माध्यम से कई उल्लेखनीय कार्य किये गये जिसके लिए जनपद को देश एवं प्रदेश स्तर पर सम्मानित भी किया गया है। श्री पाठक ने जिले के अधिकारियों को निर्देश दिया कि मा. जनप्रतिनिधियों के निरन्तर सम्पर्क में रहते हुए टीम भावना के साथ कार्य कर बहराइच को प्रदेश का अव्वल जनपद बनाने का प्रयास करें। श्री पाठक ने कहा कि जिले के विकास के लिए उनके द्वारा हर संभव सहयोग प्रदान किया जायेगा।

उप मुख्यमंत्री श्री पाठक ने कहा कि जनपद भ्रमण के दौरान जिले में हुए अच्छे कार्य दिखाई दे रहे हैं। यह इस बात का प्रमाण है कि यहॉ पर अधिकारियों की एक अच्छी टीम है जो विकास के लिए प्रतिबद्ध है। श्री पाठक ने कहा कि डीएम डॉ. चन्द्र के कुशल मार्गदर्शन में गोवंशों के लिए हरा चारा प्रबन्धन हेतु नैपियर ग्रास, पराली प्रबन्धन, कौशल विकास मिशन, वरासत अभियान, पीएम किसान सम्मान निधि व पीएम फसल बीमा योजना इत्यादि के साथ-साथ जनसमस्याओं के निस्तारण में उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित की गई है। श्री पाठक ने कहा कि नैपियर घास के लिए किये गये नवाचार को प्रदेश के सभी गोआश्रय स्थलों मे लागू किया जायेगा।

आकांक्षात्मक जनपदों के लिए नीति आयोग द्वारा निर्धारित सूचकांकों की समीक्षा के दौरान डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि सभी सूचकांकों में अच्छी रैंकिंग को देखते हुए नीति आयोग द्वारा जनपद को अतिरिक्त रू. 09 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है। जिससे जिले में बहुउद्देशीय आडिटोरियम का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है। कृषि एवं एलायड सेक्टर की समीक्षा के दौरान पुनः उप मुख्यमंत्री ने नैपियर घास की बोआई इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि वह भी खेत पर गोवंशों के लिए घास की बोआई करायेंगे। डीएम ने बताया कि अभिनव प्रयोग के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा उत्पादित सामग्री की ब्रांडिंग एवं बिक्री को प्रोत्साहित करने के लिए नगर में एवं कतर्नियाघाट में बी-2 बाज़ार स्थापित किया गया है।

स्वास्थ्य एवं पोषण सेक्टर की समीक्षा के दौरान डीएम ने बताया कि जिले में वीएचएसएनडी दिवस का मानक के अनुसार संचालन किया जा रहा है। संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए एएनएम सेन्टर को उच्चीकृत कर संसाधनों से लैस किया गया है ताकि संस्थागत प्रसव को बढ़ावा मिले और ज़रूरतमन्द महिलाओं को उनके द्वार पर ही चिकित्सकीय सुविधाए मिल सकें। समस्त सीएचसी पर प्रेरणा कैन्टीन के माध्यम से मरीजों को गुणवत्तायुक्त भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। कोविड टीकारण के क्षेत्र में भी जिले ने उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित की है शीर्घ ही जनपद टाप 10 की श्रेणी में आ जायेगा। जिले में कुपोषण के खात्में के लिए चिन्हित कुपोषित बच्चों के बेहतर इलाज के लिए जिला स्तर पर एनआरसी व सीएचसी स्तर पर मुख्यमंत्री सुपोषण घर संचालित किये जा रहे तथा आगनबाड़ी केन्द्रों व विद्यालयों में सुपोषण वाटिका विकसित की जा रही है।

डीएम ने बताया कि जिले में निर्विववाद वरासत के लिए अभियान चलाकर शत-प्रतिशत वारिसानों के नाम दर्ज कराने की कार्यवाही की गई है जिसके लिए प्रदेश के मुख्य सचिव द्वारा भी सराहना की गई है। डीएम ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 3.52 लाख किसानों के भू-लेख का सत्यापन, फीडिंग एवं अपलोडिंग का कार्य कर जनपद ने संख्यात्मक दृष्टि से प्रथम व प्रतिशत में तृतीय रैंक प्राप्त की है। इसी प्रकार पीएम फसल बीमा योजना के तहत जिले में लगभग 27 हज़ार किसानों को लगभग रू. 20 करोड़ से अधिक धनराशि क्षतिपूर्ति का भुगतान कराकर प्रदेश में द्वितीय रैंक हासिल की गई है।

बैठक में स्वास्थ्य, पीएम व सीएम आवास योजना, मनरेगा, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन, जल जीवन मिशन, सड़क एवं पुल निर्माण, विद्युत, शिक्षा, वृक्षारोपण, खाद्यान्न आपूर्ति, पशुपालन इत्यादि विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशानुसार योजनाओं एवं कार्यक्रमों को क्रियान्वित कर समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े सभी ज़रूरतमन्द लोगों को लाभान्वित किया जाय। स्वास्थ्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान श्री पाठक ने सीएमओ व प्राचार्य को निर्देश दिये कि सभी चिकित्सालयों को मानक के अनुसार पूरी क्षमता से संचालित कर आमजन को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।

मा. उप मुख्यमंत्री श्री पाठक ने कहा कि कहीं पर दवा इत्यादि की कोई कमी न रहे, इसके लिए समय से मांग पत्र प्रेषित किये जायें। शासन स्तर पर संसाधनों की कमी नहीं है। सीएचसी कैसरगंज की सराहना करते हुए मा. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी तर्ज पर सभी सीएचसी को विकसित किया जाय। स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सकों का विवरण तथा उनके बैठने की तिथि एवं अवधि से सम्बन्धित सूचना पटल स्थापित किये जाएं तथा पेयजल, बैठने इत्यादि के माकूल बन्दोबस्त भी किये जायें। प्राईवेट प्रैक्टिस करने तथा निजी अस्पताल संचालित करने वाले सरकारी चिकित्सकों की रिपोर्ट शासन को प्रेषित की जाय। बैठक के अन्त मा. उप मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था की भी समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक के दौरान सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड, एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, पयागपुर के सुभाष त्रिपाठी, बलहा की श्रीमती सरोज सोनकर व नानपारा के राम निवास वर्मा द्वारा भी महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये। बैठक के दौरान मा. उप मुख्यमंत्री श्री पाठक को जिला प्रशासन की ओर से अंगवस्त्र व गेहूॅ के डंठल से निर्मित स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

बैठक के दौरान श्री पाठक ने 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो रहे डीआईओएस डॉ. चन्द्रपाल को बुके भेंट कर तथा नारियल तोड़ने की कला का प्रदर्शन करने वाले धर्मेन्द्र राजभर को जिला प्रशासन की ओर से रू. 11 हज़ार का चेक भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, डीएफओ मनीष सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, सीएमओ डॉ. एस.के. सिंह, व अन्य अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह के प्रतिनिधि करणवीर सिंह सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *