Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Tuesday, February 11, 2025 9:25:46 PM

वीडियो देखें

भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में लगातार हो रही बरसात से जनजीवन अस्त व्यस्त

भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में लगातार हो रही बरसात से जनजीवन अस्त व्यस्त
_____________ से स्वतंत्र पत्रकार _____________ की रिपोर्ट

 

रिपोर्ट : वसीम अहमद

रुपईडीहा बहराइच। भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में गत मंगलवार की रात से अनवरत मूसलाधार बारिश के कारण पानी से रुपईडीहा कस्बे में मेन हाईवे, बजाजा मार्केट तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कें तलाब का रुप धारण कर लिया है। भारत नेपाल सीमा से सटा ब्लॉक नवाबगंज क्षेत्र में पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। अधिक तर ग्राम पंचायतों की सड़कें तलाब में तब्दील हो गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के दावे फेल हैं। गांवों में खड़ंजा,नाली निर्माण व मिट्टी पटाई लगता है कागजों में ही हुई है। ग्राम पंचायत केवलपुर में कुछ कार्य संतोष जनक है। परंतु इससे सटी गांव सभा सहजना के मजरे निबिया, मनवरिया, लहरपुरवा व सितापूरवा के जनमार्ग चलने लायक नही है। इन गांवों के जनमार्गो पर हुए जलभराव में विकास की सारी पोल खोल दी है। यही हाल नेपाल सीमा से सटी गांव सभा गोकुलपुर, पचपकरी व रंजीतबोझा की है। कमोबेश ब्लॉक की सभी 70 गांव सभाओं की पगडंडियां व जनमार्ग विकास की पोल खोल रहे हैं। रुपईडीहा कस्बे के व्यापार ठप है। पांच दिनों से 75 प्रतिशत व्यापारियों ने शटर ही नही उठाये। नेपाली ग्राहक पांच दिनों से बाजार में दिखाई नही दिए। रुपईडीहा कस्बे का बजाजा मार्केट, मालगोदाम रोड तो चलने लायक नही रह गया। रुपईडीहा कस्बे से नेपालगंज जाने वाली एनएच 927 के दोनो ओर बने नालों में पानी ही नही पहुंच रहा है। इसलिए इस रोड पर तलाब का रुप धारण कर लिया है।

 

 

 

नेपाली जिला बांके व बर्दिया भी अविरल वर्षा से प्रभावित।

नेपाल के बांके के जिलाधिकारी सूर्य बहादुर खत्री के नेतृत्व में एक दल बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में जाना चाहता था। परंतु अधिक जलभराव व पानी होने के कारण खडै़चा से ही वापस आ गये। जिलाधिकारी ने कहा कि राप्ती नदी खतरे का निशान पार कर चुकी है। उन्होंने बताया कि जिले की डुडुवा गांव सभा के रामनगर पाझा, टेपरी पाझा, छीटूपुरवा पाझा आदि गांवों में पानी भर गया है। वहां से 2 सौ 50 लोगो को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। उन्होंने बताया कि घरों में पानी भर जाने के बावजूद मानवीय व जानवरों की क्षति नही हुई है।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *