फखरपुर बहराइच। बिजली से मचा हाहाकार अंधेरे में रात गुजार रहे ग्रामीण रात के अंधेरे में चोरियों का बढ़ा खौफ
सरकार से अपनी मांगों को पूरा करने पर अड़े बिजली विभाग के संबिदाकर्मी
हड़ताल से फखरपुर पावर हाउस के लगभग 3 दर्जन गांव की आपूर्ति बंद
कोदाही में अचानक आए फाल्ट के चलते बंद हुई 2 दर्जन गांवों की बिजली
उनकी पहले से ही 1 दर्जन गांव हल्के फाल्ट और फ्यूज काटने से बिजली है प्रभावित
आपको बता दे यह हड़ताल निजीकरण और संबिदाकर्मियों के समायोजन करने तक जारी रहेगी … सूत्र
एक निजी संविदाकर्मी ने कहा मांगे न पूरी होने तक पूरे उत्तर प्रदेश में रहेगी अनिश्चित कालीन हड़ताल
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






