बहराइच 18 दिसम्बर। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में उ.प्र. लोक सेवा आयोग से चयनित 1395 प्रवक्ताओं/सहायक अध्यापकों (एल.टी. ग्रेड) को पदस्थापन एवं नियुक्ति पत्र वितरण की कार्यवाही का लोक भवन स्थित ऑडिटोरियम से मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा शुभारम्भ किया गया। नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला सूचना विज्ञान केन्द्र बहराइच के वीडियो कांफ्रेंसिंग रूम में सजीव प्रसारण किया गया। इस अवसर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी मनोज, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज बहराइच डॉ. आर पी सिंह, महराज सिंह इंटर कालेज के शिवेंद्र सिंह, ई डिस्टिक मैनेजर सुमित तिवारी, राजकीय इण्टर कालेज के प्रवक्ताबालेन्द्र प्रताप सिंह, तारा महिला इण्टर कालेज की नीता सिंह, क्षेत्र पंचायत प्रमुख हुज़ूरपुर अजीत प्रताप सिंह, एनआईसी सहायक संदीप द्विवेदी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






