बहराइच 13 जनवरी। अधिक से अधिक युवाओं को रोज़गार से जोड़ने के उद्देश्य से 16 जनवरी 2023 को जिला सेवायोजन कार्यालय, परिसर, बहराइच रोज़गार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सुपरवाइजर के 20 पद हेतु इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण आयु वर्ग 19 से 32 वर्ष वेतन रू. 9,000=00, ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल द्वारा ब्लाक/फील्ड आफीसर के 73 पद हेतु स्नातक उत्तीर्ण आयु आयु वर्ग 20 से 45 वर्ष वेतन रू. 20,000=00 तथा पशुपतिनाथ बायोटेक्नोलाजी प्लान्टेक द्वारा सेल्स रिप्रजेन्टेटिव के 665 पदांे पर योग्यता हाई स्कूल उत्तीर्ण आयु वर्ग 18 से 50 वर्ष, वेतन रू० 9,500=00 रू. प्रतिमाह पर साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि रोजगार मेले में उ.प्र. कौशल विकास मिशन व आई.टी.आई. प्रशिक्षित युवा एवं सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। अभ्यर्थी अपने साथ बॉयोडाटा सहित समस्त शैक्षिक योग्यता के अंक पत्र, प्रमाण पत्र, आधार कार्ड मूलरूप मंे एवं उनकी एक-एक छाया प्रति तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो सहित 16 जनवरी .2023 को जिला सेवायोजन कार्यालय, परिसर, बहराइच में उपस्थित होकर पुरूष/महिला रोजगार मेले में प्रतिभाग कर अधिकाधिक लाभ उठायें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






