बहराइच 09 फरवरी। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के नशा मुक्ति अभियान के अन्तर्गत केन्द्रीय मंत्री मा. सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार डॉ वीरेन्द्र कुमार व केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद स्वामी द्वारा डॉ. अम्बेडकर इंटरनेशल सेण्टर नई दिल्ली से बहराइच सहित देश के 25 नशा मुक्ति उपचार केन्द्रों का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया गया। महाराजा सुहेल देव स्वाशाषी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के महर्षि बालार्क चिकित्सालय में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने नशीले पदार्थों का सेवन न करने का संकल्प लिया।
नशा मुक्ति उपचार केन्द्रों के लोकार्पण अवसर पर मा. मंत्री सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार डॉ वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि युवा किसी भी राष्ट्र की ऊर्जा होते हैं तथा युवाओं की शक्ति का समाज एवं देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने युवाओं का आहवान किया कि अधिक से अधिक युवा नशामुक्त भारत अभियान से जुड़े। नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत उन्होंने संकल्प दिलाया कि हम एकजुट होकर प्रतिज्ञा करते हैं कि न केवल समुदाय, परिवार, मित्र, बल्कि स्वयं को भी नशामुक्त कराएँगे क्योंकि बदलाव की शुरुआत अपने आप से होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आइए हम सब मिलकर इस बात का संकल्प लें स्वयं को, अपने परिवार, अपने जनपद, प्रदेश व देश को नशामुक्त करने का दृढ़ निश्चय करें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र, सीएमओ डॉ एस.के. सिंह, प्राचार्य मेडिकल कालेज डॉ संजय खत्री, सीएमएस डॉ ओ.पी. चौधरी, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर, अस्पताल प्रबन्धक रिजवान अली, डीएचईआईओ बृजेश सिंह, नोडल आफिसर डॉ अमरदीप पटेल व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






