बहराइच 21 मई। राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा 18 राजस्व वाद, स्टाम्प से सम्बन्धित 10 तथा चकबन्दी से सम्बन्धित 01 वाद कुल 29 वादों का निस्तारण किया गया। स्टाम्प कमी से सम्बन्धित वादों का निस्तारण करते हुए डीएम मोनिका रानी द्वारा धनराशि रू. 19 लाख 78 हज़ार 470 जमा कराया गया। लोक अदालत में नियत वादों में पक्षों के अधिवक्ता व जिला शासकीय अधिवक्ता (राजस्व) अजय शर्मा व विशेष शासकीय अधिवक्ता (राजस्व) अतुल गौड़ मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






