दिनांक 16 अगस्त 2023 भारतीय दलित साहित्य अकादमी चित्तौड़गढ़ ने 77 वे स्वतंत्रता दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन सेंगवा हाउसिंग बोर्ड में किया गया । संगोष्ठी की अध्यक्षता अम्बेडकर विचार मंच संस्थापक छगन लाल चावला ने की । विशिष्ट अतिथि गिरधारी लाल आर्य सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी रोडवेज, विशिष्ट अतिथि लक्ष्मी नारायण जोगावत A E N आर एस सी बी रहे। अतिथियों का स्वागत भारतीय साहित्य अकादमी के जिलाध्यक्ष मदन ओजस्वी ने किया। अकादमी की ओर से पूर्व सैनिक प्रकाश जी बुरट ,पूरण जी नकवाल उनकी देश की सीमाओं पर सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। भारतीय दलित साहित्य अकादमी ने बी एस एन ल से सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर कालू राम जोगावत, जे के सीमेंट से सेवानिवृत्त भूरा लाल सालवी, रोडवेज से सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी गिरधारी लाल आर्य का डॉक्टर अम्बेडकर के आदर्श का अनुकरण कर समाज को दिशा देने के लिए सम्मानित किया। राजनीति विज्ञान के व्याख्याता बाबू लाल बैरवा सेवानिवृत्त से पूर्व उनके द्वारा बाबा के विचारों को प्रचारित करने के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एडवोकेट एवं बाल कल्याण समिति सदस्य नीता देसाई ने देश भक्ति गीत की प्रस्तुति दी हरीश बारहट, कैलाश खटीक, कैलाश सरगरा, गणपत मेघवाल, अर्पित खटीक ,भेरू लाल बैरवा,राकेश खटीक ,कन्हैया मीना, अशोक मीना, शंकर मीणा, प्रेम शंकर मीणा, नारू मीणा, गौरव जाटव, उदय लाल मेघवाल, विनोद कुमार मीणा, मुकेश रेगर, शम्भु मेघवाल, अनिल मीणा, शान्ति लाल सालवी संजय मीणा ,शुभम जीनगर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ भीमराव अंबेडकर वेलफेयर सोसायटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष निर्मल देसाई ने भारतीय दलित साहित्य अकादमी द्वारा आयोजित कार्यक्रम के लिए धन्यवाद देते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






