रिपोर्ट : दीपक कुमार त्यागी
स्वतंत्र पत्रकार
अतिथि देवो भवः की धारणा के साथ इजिप्ट के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी, तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब इरदुगान व चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग
का भी किया जनरल डॉ. वी.के. सिंह ने गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया।
नई दिल्ली, 08 सितंबर 2023। गाजियाबाद के सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ. विजय कुमार सिंह ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को भारत की राजधानी दिल्ली में आयोजित 18वें जी20 शिखर सम्मेलन में पधारने पर नई दिल्ली के IGI अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पूरी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। यह गर्मजोशी भरी ऐतिहासिक मुलाकात भारत के समृद्ध नेतृत्व व नए भारत का प्रतीक है। इसके साथ ही सम्मलेन में पधारे इजिप्ट के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी का भी भव्य स्वागत किया।
अतिथि देवो भवः की धारणा के साथ अतुल्य, संकल्पित और समृद्ध भारत में तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब इरदुगान का भी मंत्री वी.के. सिंह ने इन्दिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गर्मजोशी से स्वागत किया। अंत में चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग का भी वी.के. सिंह ने भारत की धरती पर स्वागत किया।
वसुधैव कुटुंबकम की भावना और संस्कृति के साथ भारत में महमानों स्वागत किया जा रहा है। भारत के लिए यह शिखर सम्मेलन बेहद महत्वपूर्ण है। इस महत्वपूर्ण त्योहार को सुसज्जित करने के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल डॉ. वी.के. सिंह महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृढ़ नेतृत्व में भारत को 09-10 सितंबर 2023 को नई दिल्ली के प्रतिष्ठित भारत मंडपम में 18वें G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। यह भारत द्वारा आयोजित किया जाने वाला पहला G20 शिखर सम्मेलन है। आगामी 2 दिनों में भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व के तमाम उपस्थित नेताओं के साथ सार्थक चर्चा करेगा। दृढ़ विश्वास के साथ भारत G20 शिखर सम्मेलन में मानव-केंद्रित और समावेशी विकास में एक नया मार्ग प्रशस्त करेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






