विधायक महसी सुरेश्वर सिंह ने किया शिविर का उदघाटन
बहराइच 21 सितम्बर। विभिन्न विभागों द्वारा संचालित की जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से जिले के ग्रामों को संतृप्त किये जाने तथा जनसमस्याओं के निस्तारण के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी की अभिनव पहल के तहत ब्लाक महसी अन्तर्गत न्याय पंचायत नथुवापुर की ग्रा.पं. हरदीगौरा, बम्भौरी, नथुवापुर, गंगापुरवा, रमुवापुर खुर्द, गदामारकला व सिसैय्याचूरामणि, न्याय पंचायत ऐरिया की ग्रा.पं. बभनौटी शंकरपुर, फत्तेपुरवा, ऐरिया, भगवानपुर, मेथौरा, लोधौनी, करेहना एवं बैकुण्ठा तथा न्यायं पंचायत मुन्सारी की ग्रा.पं. टिकुरी, बरूआबेहड़, पिपरा, मुरौव्वा व कायमपुर में विभागीय अधिकारियों के भ्रमण एवं निरीक्षण के माध्यम से पात्र असंतृप्त अभ्यर्थियों को आच्छादित किया गया।
उच्च प्राथमिक विद्यालय बैकुण्ठा में आयोजित शिविर का विधायक महसी सुरेश्वर सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया तत्पश्चात भाजपा जिला प्रतिनिधि अखंड प्रताप सिंह ‘‘गोलू’’, अरुणेंद्र सिंह अंकित, मंडल अध्यक्ष संजय त्रिवेदी, सर्वजीत सिंह गुड्डू, प्रमुख तेजवापुर के प्रतिनिधि रमाकर पाण्डेय व अन्य पार्टी पदाधिकारियों, मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी महसी राकेश कुमार मौर्या, पुलिस क्षेत्राधिकारी महसी जे.पी. त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय व अन्य अधिकारियों के साथ विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का निरीक्षण कर आमजन को प्रदान की जाने वाली सेवाओं एवं सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि प्रयास करें कि कोई भी ग्रामवासी शिविर से निराश होकर न लौटे।
विधायक श्री सिंह ने डीएम के इस अभिनव पहल व शिविर के कान्सेप्ट की सराहना करते हुए कहा कि दूर-दराज के क्षेत्र में निवास करने वाले आमजन के लिए सेवा से संतृप्तिकरण अभियान के दौरान पात्रों को योजनाओं से अच्छादित करने के लिए अच्छी पहल है। श्री सिंह ने आमजन का आहवान किया कि ऐसे आयोजनों का भरपूर लाभ उठायें। श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।
कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री सिंह ने संगम प्रेरणा समूह की अध्यक्ष पिंकी पांडेय व सचिव राम सहेली को रू. 38.50 लाख की धनराशि का डैमो चेक, 41 सास-बहुओं को गिलास, प्लेट व मच्छरदानी, कन्या जन्मोत्सव के तहत 25 महिलाओं व बच्चों को उपहार, 10 क्षय रोगियों को पोषण किट, 10 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई व 05 बच्चों को अन्नप्राशन कराया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र व आवास की चाभी, दैवीय आपदा अन्तर्गत 02 परिवारों को अहेतुक सहायता के चेक के साथ-साथ अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को भी लाभान्वित किया।
शिविर के दौरान विद्युत, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, ग्राम्य विकास, राजस्व, बैंक, कृषि, श्रम, महिला कल्याण, श्रम, समाज कल्याण, उद्योग, शिक्षा, पिछड़ा वर्ग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, कौशल विकास, पशुपालन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मनरेगा, आपूर्ति, पंचायत राज विभाग, जल निगम, पुलिस, लोक निर्माण इत्यादि विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों के माध्यम से न्याय पंचायतों के पात्र ग्रामवासियों का विभिन्न योजनाओं में पंजीकरण के साथ-साथ उन्हें लाभान्वित किया गया। विधायक श्री सिंह ने शिविर को सम्बोधित करते हुए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुए ग्रामवासियों का आहवान किया कि योजनाओं का लाभ उठाये।
उल्लेखनीय है कि अपरान्ह में जिलाधिकारी मोनिका रानी ने मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना व अन्य अधिकारियों के साथ विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का अवलोकन कर दिन भर की कारगुज़ारी के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, उप जिलाधिकारी महसी राकेश कुमार मौर्या, सीओ महसी जे.पी. त्रिपाठी, पीडी डीआरडीए राजकुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






