08 नवम्बर तक प्रस्तुत करना होंगे अभिलेख
बहराइच 28 अक्टूबर। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अन्तर्गत डी.पी.आर. में स्वीकृत नगर पालिका परिषद बहराइच 151 व नानपारा के 17 तथा नगर पंचायत पयागपुर के 15 कुल 183 लाभार्थी भिन्न-भिन्न कारणों से अपात्र हो गये हैं। योजना अन्तर्गत अपात्र हुए लाभार्थियों की सूची सम्बन्धित नगर निकायों के सूचना पट पर चस्पा करा दी गई है।
यह जानकारी देते हुए परियोजना अधिकारी डूडा ने सम्बन्धित लाभार्थियों से अपेक्षा की है कि नगर निकायों के सूचना पट पर चस्पा सूची का अवलोकन कर अपनी पात्रता के सम्बन्ध में अभिलेखीय साक्ष्य 08 नवम्बर 2023 तक सम्बन्धित नगर निकाय व डूडा कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। पीओ डूडा ने बताया कि यदि किसी अभ्यर्थी द्वारा 08 नवम्बर तक पात्रता से सम्बन्धित कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया जाता है तो लाभार्थी को अन्तिम रूप से अपात्र करते हुये कर्टलमेंट डी.पी.आर. शासन को प्रेषित कर दिया जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






