धनवाल में आम आदमी पार्टी की नुक्कड़ सभा ।
राजसमंद। राजसमंद विधानसभा में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डॉ. घनश्याम मुरडिया ने महावीर नगर कांकरोली में डोर टू डोर जनसंपर्क किया ।
ग्राम पंचायत धनवाल में नुक्कड़ सभा को संबोधित किया ।
यूथ विंग प्रदेश सयुक्त सचिव पप्पू लाल कीर ने नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली,पंजाब,गुजरात, गोवा के चुनावों में अपनी ताकत को दिखा दिया है। जिसके बाद राजस्थान में भी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मैदान में उतारे गया है। जिसके लिए आप सभी की भागीदारी आवश्यक है। क्योंकि जब तक आम आदमी लोकतंत्र में पूरी तरह से अपना योगदान नहीं देगा । तब तक देश में फैले भ्रष्टाचार व अफसरशाही पर लगाम नहीं लग सकती है।
इस दौरान आप प्रत्याशी डॉ घनश्याम मुरडिया, प्रदेश संयुक्त सचिव दिनेश चंद्र सनाढ्य , व्यापार विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जैन , यूथ विंग प्रदेश संयुक्त सचिव पप्पू लाल कीर , सर्कल अध्यक्ष रणवीर सिंह भाटी , सावित्री देवी आदि उपस्थित रहे ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






