रिपोर्ट : दीपक कुमार त्यागी
स्वतंत्र पत्रकार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ जनरल डॉक्टर वीके सिंह ने राम मंदिर व अयोध्या में चल रही अन्य विकास परियोजनाओं का लिया जायजा
अयोध्या, 02 दिसम्बर 2023। शनिवार को गाजियाबाद के सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्य मंत्री जनरल डॉक्टर विजय कुमार सिंह अयोध्या में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ हनुमानगढ़ी मंदिर के दर्शन किये एवं उसके बाद श्री राम मंदिर के निर्माण कार्य का जायजा लेने गए एवं मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का निरीक्षण भी किया है. इस एयरपोर्ट का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और जल्द ही उड़ानें शुरू होने की संभावना है. एयरपोर्ट पर रनवे और पार्किंग भी तैयार हो गया है. बिल्डिंग का काम चल रहा है. जल्द ही लाइसेंस मिलने के साथ उड़ानें शुरू हो जाएगी.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






