Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Wednesday, March 26, 2025 8:03:49 AM

वीडियो देखें

शहीद भगत सिंह सेवा दल की सेवाएँ जनहित के लिए बेहद महत्वपूर्ण – जनरल डॉ. वी.के. सिंह 

शहीद भगत सिंह सेवा दल की सेवाएँ जनहित के लिए बेहद महत्वपूर्ण – जनरल डॉ. वी.के. सिंह 

रिपोर्ट : दीपक कुमार त्यागी 

स्वतंत्र पत्रकार

 

गाजियाबाद, 22 दिसंबर 2023। गाजियाबाद के सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ. वी.के. सिंह आज डासना गाजियाबाद में विश्व प्रसिद्ध एनजीओ, शहीद भगत सिंह सेवा दल (भारत) (एसबीएसएसडी) की परोपकारी सेवाओं के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। शहीद भगत सिंह सेवा दल का नेतृत्व डॉ. जितेंद्र सिंह शंटी (प‌द्म श्री पुरस्कार प्राप्तकर्ता), अध्यक्ष- एसबीएसएसडी और एस. ज्योलजीत सबरवाल (आपदा के अध्यक्ष प्रबंधन एसबीएसएसडी) कर रहे हैं। यह संस्था कोटिङ-19 महामारी के दौरान अपनी एम्बुलेंस सेवाओं, दाह संस्कार सेवाओं और शव प्रबंधन सेवाओं के लिए जाना जाता है। इस संस्था ने एन-सी-आर क्षेत्र के लिए 3000 मीटर लंबे बेस स्टेशन डासना, गाजियाबाद में जो देव ग्रुप वन के अध्यक्ष डॉ. राजिंदर सिंह चड्ढा (जो इस भव्य अवसर पर भी उपस्थित थे।) द्वारा दान किया गया है, में 30 से अधिक एम्बुलेंस तैनात करके एनसीआर क्षेत्र के लिए अपनी परोपकारी सेवाएं शुरू की हैं। जनरल डॉ. वीके सिंह और वरिष्ठ अधिवक्ता आलोक कुमार (अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष – विश्व हिन्दू परिषद) ने एनसीआर क्षेत्र के लिए एनजीओ की परोपकारी सेवाओं का उ‌द्घाटन किया और 104 फीट लंबा झंडा भी फहराया। यह 104 फीट लंबा राष्ट्रीय ध्वज एनजीओ के बेस स्टेशन पर तैनात है। इस अवसर पर मेयर गाजियाबाद सुनीता दयाल, डीएम गाजियाबाद आर.के. सिंह (आईएएस), पुलिस आयुक्त गाजियाबाद अजय मिश्रा (आई.पी.एस.) और मनीष पाल सिंह कोषाध्यक्ष- एसबीएसएसडी) भी उपस्थित थे।

 

इस कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा कि “हम सभी जानते हैं कि कोविङ-19 के दौरान शहीद भगत सिंह सेवा दल की सेवाएँ कितनी महत्वपूर्ण थी। मैं, डॉ. जितेंद्र सिंह शंटी और उनकी टीम को उनके वृ‌द्धि और एनसीआर क्षेत्र में गाजियाबाद को इसके चुनाव के लिए बधाई देता हूं। मुझे यकीन है कि दिल्ली की तरह, उनकी एम्बुलैंस, शव वाहन और शवदाह सेवाएं गाजियाबाद क्षेत्र में भी कई लोगों के जीवन को प्रभावित करेंगी। मैं एसबीएसएसडी और शंटी जी को हमेशा अपना पूर्ण समर्थन देने का वादा करता हूं।”

 

यहां आपको बता दें कि 1995 में शुरू हुआ संगठन, शहीद भगत सिंह सेवा दल (एसबीएसएसडी), विशेष रूप से दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क आपातकालीन सेवाएं प्रदान कर रहा है, जैसे मृतकों का प्रबंधन, एम्बुलेंस सेवाएँ, अंत्येष्टि वैन सेवाएँ, शवगृह बॉक्स सेवाएँ, रक्तदान सेवाएँ, आपातकालीन सेवाएँ, आपदा प्रबंधन और आपदा तैयारी। शहीद भगत सिंह सेवा दल की टीमें, कोरोना संक्रमित लोगों के परिवहन के लिए अंत्येष्टि वैन (शव-वैन) की हमारी असाधारण सेवाओं के साथ, विश्व इतिहास के सबसे कठिन समय के दौरान, कोविड-19 महामारी से लड़ने और दिल्ली-एनसीआर में लोगों की मदद करने में हमेशा सक्षम रही। ये सेवाएं थी मुर्दाघरों और होम आइसोलेशन से शवों को श्मशान/दफनाने के मैदान तक पहुंचना, कोविड-19 शवों का अंतिम संस्कार, शवों को संरक्षित करने और राख के विसर्जन के लिए मोबाइल मुर्दाघर रेफ्रिजरेटर का प्रबंध करना। शहीद भगत सिंह सेवा दल की आपातकालीन टीमों ने 12,000 से अधिक कोविड पॉजिटिव मरीजों को परिवहन की सेवा प्रदान करी और 4500 से अधिक कोविड-19 पॉजिटिव शवों का अंतिम संस्कार किया। इन अनुकरणीय सेवाओं को बढ़ाने के लिए, संगठन के अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र सिंह शंटी को प्रतिष्ठित पद्म श्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *