बहराइच 02 जनवरी। उ.प्र. कौशल विकास मिशन के मिशन निदेशक व जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड में 12 से 31 जनवरी 2024 के मध्यम रोज़गार मेलों का आयोजन किया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनुसार 12 जनवरी को ब्लाक पयागपुर, 16 को राजकीय आईटीआई कटघराकलां हुज़ूरपुर, 18 को ब्लाक महसी, 19 को ब्लाक फखरपुर, 20 को न्यू राजकीय आईटीआई बंजारन टांडा बलहा, 21 को ब्लाक शिवपुर, 22 को ब्लाक रिसिया, 23 को विशेश्वरगंज, 24 को राजकीय आईटीआईरेहुआ मंसूर तेजवापुर, 27 को ब्लाक नवाबगंज, 28 को ब्लाक कैसरगंज, 29 को ब्लाक जरवल, 30 को ब्लाक मिहींपुरवा तथा 31 जनवरी 2024 को राजकीय आईटीआई बहराइच में रोज़गार मेला आयोजित होगा।
डीएम मोनिका रानी ने राजकीय आईटीआई बहराइच के प्रधानाचार्य/जिला समन्वय, उ.प्र. कौशल विकास मिशन, जिला सेवायोजन अधिकारी व सम्बन्धित बीडीओ को निर्देश दिया है कि रोजगार मेले का सफलतापूर्वक आयोजन सुनिश्चित करें ताकि जिले के अधिकाधिक युवक/युवतियां लाभान्वित हो सकें। डीएम ने सेवायोजन अधिकारी को यह भी निर्देश दिया है कि रोज़गार में अधिक से अधिक नियोक्ता कम्पनियों तथा प्रतिभागियों की उपस्थिति सुनिश्चित करायें। मिशन से आबद्ध प्रशिक्षण प्रदाता एवं डीडीयू-जीकेवाई से आबद्ध पीआईए को निर्देशित किया गया है कि निर्धारित तिथियों पर नियोक्ता/कम्पनियों एवं प्रतिभागियों को अपने से प्रतिभाग कराना सुनिश्चित करेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






