पूरा उत्तर भारत शीत लहर की चपेट मे है, ऐसे मे सड़क पर गुज़र कर रहे बच्चों के लिए बेहद कठिन समस्यायें उत्पन्न हो जाती हैं। ऐसे मैं सामाजिक संस्था चेतना ने नोएडा पुलिस के सहयोग से “गर्मी की झप्पी” नाम का अभियान शुरू किया है। जिसके अंतर्गत 500 बच्चों को जो की नन्हे परिंदे प्रोजेक्ट से जुड़े है जैकेट वितरण की जायेंगी जिसका शुभ आरंभ श्री रजनीश वर्मा जी (एसीपी नोएडा) के कार्यालय से हुआ। कार्यक्रम की संयोजक सृष्टि सिंह ने बताया कि नन्हे परिंदे कार्यक्रम चेतना संस्था द्वारा संचालित है जिसमे नोएडा पुलिस और एचसीएलफ़ाउंडेशन का सहयोग है यह कार्यक्रम 20 स्थानों पर चलाया जाता है। ये ज़ादातर बच्चे सड़क के किनारे जीवन व्यापन करते है, मार्केट आदि मैं सामान बेचते है। इन बच्चों को नन्हें परिन्दे वैन के आस पास पढ़ाया जाता है और साथ ही साथ स्कूल मे भी एडमिशन करवाया जाता है।
चेतना के निर्देशक श्री संजय गुप्ता ने बताया कि नोएडा के साथ साथ ये कार्यक्रम गुरुग्राम, दिल्ली और जयपुर मे भी करवाया गया है।
जिसके तहत लगभग 2000 बच्चों को सर्दी से राहत देने के लिए नई जैकेट का वितरण किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






