कोटा। कोटा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर शुक्रवार देर रात एक पैसेंजर ट्रेन के दो डब्बे पटरी से उतर गए। जिससे यात्रियों सहित रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। हालांकि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। रेल प्रशासन ने डब्बे में से सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया।
जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 14813 जोधपुर भोपाल पैसेंजर ट्रेन शुक्रवार देर रात कोटा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर आई। ट्रेन के रुकने से पहले ही दो डिब्बे पटरी से उतर गए। समय रहते रेल प्रशासन व बचाव दल मौके पर पहुंचा गया और सभी यात्रियों को उनके सामान सहित डिब्बे से उतार कर प्लेटफॉर्म पर भेजा। हादसे के बाद मौके पर भीड़ लग गई।
—
एक डिब्बे के दो तथा दूसरे डिब्बे के दो पहिए पटरी से उतरे हैं। कोई जनहानि नहीं हुई है। पहियों को पटरी पर चढ़ाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।
-रोहित मालवीय, वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक एवं जनसंपर्क अधिकारी
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






