एआईफुकटो का 33 वां संवैधानिक अधिवेशन कानपुर में सम्पन्न
राजस्थान विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ (रुकटा) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रघुराज परिहार को आल इण्डिया फेडरेशन ऑफ़ यूनिवर्सिटी एंड कोलेज टीचर्स ओर्गानायिज़ेशन (एआईफुकटो) का लगातार तीसरी बार जोन 6 का जोनल सेक्रेट्री निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
प्रो. संजय चावला ने बताया कि एआईफुकटो का 33 वां संवैधानिक अधिवेशन कानपुर में रविवार को संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. घासीराम चौधरी ने एआईफुकटो की नई कार्यकारिणी घोषित की। इसमें तमिलनाडु के प्रो. एन नागराजन अध्यक्ष तथा बिहार के प्रो. अरुण कुमार महासचिव चुने गए। इसके अतिरिक्त देश भर में कुल दस जोनल सेक्रेट्री भी निर्वाचित हुए। जिसमें ज़ोन 6 के लिए कोटा के डॉ. रघुराज परिहार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। प्रो. चावला ने बताया कि एआईफुकटो देश भर के उच्च शिक्षा से जुड़े शिक्षकों का सबसे बड़ा महासंघ है, जो अपनी स्थापना के बाद से ही भारत में लोकतान्त्रिक, धर्मनिरपेक्ष, वैज्ञानिक और समावेशी शिक्षा प्रणाली सुनिश्चित करने के लिए सदा संघर्षरत रहा है। कानपुर में आयोजित 33 वें संवैधानिक अधिवेशन में उच्च शिक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों तथा अलोकतांत्रिक व संवैधानिक मूल्यों के विपरीत लाई गई नई शिक्षा नीति 2020 पर विस्तार से चर्चा की गई तथा संकल्प लिया गया कि सार्वजनिक शिक्षा को बचाने के लिए महासंघ लोकतान्त्रिक तरीके से अपना संघर्ष जारी रखेगा। डॉ. परिहार के सोमवार को कोटा पहुंचने पर कालेज शिक्षकों द्वारा उनका भव्य स्वागत तथा अभिनन्दन किया जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






