बहराइच 08 मई। नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर ने बताया कि जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 अन्तर्गत जनपद में आगामी 13 व 20 मई को होने वाले मतदान प्रकिया में शत प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से सुनियोजित मतदाता शिक्षा सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत 09 मई 2024 को सांय 05 बजे घंटाघर से छावनी चौराहा होते हुए अग्रसेन चौक, डिगिया तिराहा, गुरूनानक चौक (अस्पताल चौराहा) होते हुए इन्दिरा स्टेडियम तक व्यापार मण्डल के सहयोग से मतदाता जागरूकता बाइक रैली निकाली जायेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






