रिपोर्ट : रियाज अहमद
नानपारा बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए एसएसटी टीम प्रभारी व प्रभारी निरीक्षक नानपारा ने चेकिंग के दौरान कुर्मिनपुरवा बाईपास बैरियर पर एक फॉर्च्यूनर गाड़ी जिसमें चालक अनीश पुत्र हमीद निवासी मटेरा राजापुर बुलबुल निवास थाना मटेरा जनपद बहराइच के साथ शोभित अग्रवाल पुत्र सुरेश अग्रवाल निवासी स्टेशन रोड नानपारा जुबलीगंज वार्ड नंबर 8 थाना नानपारा जनपद बहराइच गाड़ी में बैठे हुए थे गाड़ी के डैशबोर्ड में 5 सौ रुपये नोट के 6 बंडल कल 6 सौ नोट 3 लाख नगदी बरामद किए गए। अग्रिम विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। रुपए बरामद करने वाली टीम में उमेश कुमार मजिस्ट्रेट एसएसटी टीम व प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह थाना कोतवाली नानपारा सहित नानपारा थाने का पुलिस बल मौजूद रहा। धन का विवरण मिलने के पश्चात धन वापस हो जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






