आखिर कब होगा ट्रैक्टर ट्राली चोरी का खुलासा
रिपोर्ट : रियाज अहमद
बहराइच। थाना मोतीपुर क्षेत्र में मोतीपुर पुलिस एवं एसओजी स्वाट टीम ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा करते हुए आठ अवैध हाथ से निर्मित असलहा तथा असलहा बनाने वाले औजार सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जिस पर जिले की पुलिस विभाग की मुखिया ने सराहनीय कार्य के लिए मोतीपुर पुलिस तथा एसओजी स्वाट टीम की पीठ भी थपथपाई। पुलिस विभाग द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार मोतीपुर पुलिस तथा एसओजी टीम को खास मुखबिर से सूचना मिली कि लखीमपुर खीरी जिले के एक व्यक्ति संतराम द्वारा मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम शायपुर के मजरा बरूहा के पास पुलिया के नीचे भारी मात्रा में देशी अवैध शस्त्र का निर्माण किया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंची मोतीपुर पुलिस तथा एसओजी टीम ने छापा मार कर वांछित व्यक्ति को पकडा और उसके पास से आठ हाथ से निर्मित देशी असलहा तथा शस्त्र बनाने के औजार बरामद किया। जिस पर जिले की पुलिस विभाग की मुखिया द्वारा इस कार्य में संयुक्त रूप से लगी पुलिस टीम की सराहना की गयी। लेकिन मिहींपुरवा कस्बा से लगभग तीन माह पहले 19 फरवरी को मोतीपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत मिहीपुरवा के मुख्य बाजार से चोरों ने एक दैनिक समाचार पत्र के तहसील संवाददाता मनोज तिवारी का निजी ट्रैक्टर ट्राली चोरी कर ले गये थे। ट्रैक्टर ट्राली चोरी का मुकदमा दर्ज करते हुए मौके पर पहुंची मोतीपुर पुलिस तथा एसओजी स्वाट टीम द्वारा 10 दिनों में चोरी का खुलासा कर ट्रैक्टर ट्राली को बरामद करने का आश्वासन दिया गया। लेकिन अभी तक न तो चोरो की पहचान की जा सकी है, और न ही ट्रैक्टर ट्राली बरामद हो सकी है। काफी समय बीतने के कारण स्थानीय मोतीपुर पुलिस की कार्य शैली पर चर्चाओं का बाजार गर्म है, तो वहीं जिले की अपराध पर अंकुश लगाने वाली प्रमुख टीम एसओजी स्वाट टीम को लेकर थाना क्षेत्र के ग्रामीणों तथा मिहींपुरवा कस्बा वासियों में तरह तरह की चर्चा हो रही है, और पुलिस की शिथिल कार्य प्रणाली से पुलिस की कार्य शैली पर प्रश्नचिन्ह उठ रहे हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






