रिपोर्ट : रियाज अहमद
बहराइच। पुलिस अधीक्षक बहराइच श्रीमती वृन्दा शुक्ला के द्वारा लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के अन्तर्गत अवैध शस्त्र निर्माण व बिक्री में सम्मिलित अभियुक्तों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश समस्त थाना प्रभारी व स्वाट प्रभारी को दिये गए थे, जिसके क्रम में स्वाट/एस.ओ.जी. टीम को अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री के साथ भारी मात्रा अवैध शस्त्रो व शस्त्र बनाने की उपरकरणो की बरामदगी करते हुए बड़ी सफलता प्राप्त हुई। दिनांक 08.05.2024 की रात्रि को स्वाट टीम को मुखबिर द्वारा थाना मोतीपुर क्षेत्र के ग्राम बरुआ से मटाईंनपुरवा जाने वाले मार्ग पर, पुलिया के नीचे एक व्यक्ति द्वारा अवैध असलहे बनाने की सूचना प्राप्त होने पर स्वाट व स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर अभियुक्त सन्तराम पुत्र हीरालाल निवासी शायपुर थाना धौरहरा जनपद लखीमपुर खीरी को गिरफ्तार किया गया।
वीoओo। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद .32 बोर तमंचा, छः अदद .315 बोर तमंचा, एक अदद 12 बोर तमंचा, तीन अदद 12 बोर खोखा कारतूस, एक अदद .315 बोर का मिस कारतूस, दो अदद .315 बोर के कटे कारतूस, शस्त्र बनाने का उपकरण बरामद हुआ। पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया की अपने आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए असलहे के निर्माण व बिक्री का कार्य करता हूं। उक्त बरामदगी के उपरान्त अभियुक्त को धारा 3/5/25 आयुध अधिनियम के अन्तर्गत ग्राम बरुआ से मटाईंनपुरवा जाने वाले मार्ग पर, (वहद ग्राम बरुआ) पुलिया के नीचे गिरफ्तार कर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






