बहराइच 13 मई। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में स्थापित किये गये कमाण्ड सेन्टर का भी जिलाधिकारी मोनिका रानी निरन्तर अन्तराल पर जायज़ा लेती रहीं। डीएम मोनिका रानी ने कमाण्ड सेन्टर में बैठकर तथा भ्रमण के दौरान तैनात अधिकारियों से माबाइल पर सम्पर्क में रहकर सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया पर सतर्क दृष्टि बनाये रही तथा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर गठित की गयी विभिन्न टीमों यथा निर्वाचन कन्ट्रोल रूम/शिकायत प्रकोष्ठ, वीडियो अवलोकन टीम, आईटी सेल, टी.वी. निगरानी सेल सहित अन्य टीम प्रभारियों से भी सम्पर्क कर अद्यतन स्थिति से अवगत होती रहीं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






