रिपोर्ट : रियाज अहमद
रूपईडीहा बहराइच। पुलिस और एसएसटी टीम ने देर रात को जांच के दौरान आई 20 कार से 51 लाख 5 सौ रुपये बरामद किया है। रुपए के बारे में सही कागजात न दिखाने पर पुलिस ने उसे सीज कर दिया है। पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला के निर्देशन लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत क्षेत्र में एसएसटी टीम मतदान के बाद भी रूपये बरामद करने का काम कर रही है। कार्यपालक मजिस्ट्रेट कर्मवीर व उप निरीक्षक प्रकाश सरोज की टीम द्वारा नानपारा-रुपईडीहा मार्ग पर राणा पेट्रोल पम्प बैरियर के पास चेकिंग अभियान चला रहे थे। प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि बुधवार रात चेकिंग समय 11 बजे वाहन हुंडई आई 20 नं. यूपी 80 ईएच 6215 को चेकिंग के लिए रोका गया तो चालक रवि कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 दीपक कुमार निवासी काजी कटरा थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच व पास में बैठे धानाजी शिन्दे पुत्र उल्लाहास राव निवासी काजीपुरा थाना कोतवाली नगर की गाड़ी के पीछे की सीट के पास एक सफेद प्लासटिक की बोरी में 51 लाख 5 सौ रूपये नगद बरामद हुआ। जिसमें 5 सौ रुपये के 10 हजार नोट कुल 50 लाख रुपये, 100 रुपये के 4 सौ नोट कुल 40 हजार रुपये, 5 सौ के 81 नोट कुल 40 हजार 50प रुपये, 200 के 90 नोट कुल 18 हजार रुपये तथा 5 सौ के 4 नोट कुल 2 हजार रुपये मौजूद मिले। क्षेत्राधिकारी पयागपुर हीरालाल कनौजिया तथा नायब तहसीलदार नानपारा शैलेश कुमार अवस्थी तथा प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा शमशेर बहादुर सिंह की मौजूदगी में बरामद धनराशि की वीडियोग्राफी करते हुए काउन्टिंग करायी गयी। इसके बाद रूपये के कागजात न दिखाने पर सीज कर दिया गया। बरामद धनराशि के संबंध में संबंधित विभाग/आयकर विभाग को सूचना दिया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






